सेवन स्टार रेटिंग सर्वे: 15 से 20 टीम शहर का ले रही है जायजा..केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को भेज रही है फीडबेक

सेवन स्टार रेटिंग सर्वे: 15 से 20 टीम शहर का ले रही है जायजा..केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को भेज रही है फीडबेक


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • 15 To 20 Teams Are Taking Stock Of The City … Sending Feedback To The Union Urban Development Ministry

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय शहरी आवास मंत्रालय की दो टीमों ने शुक्रवार से इंदौर पहुंची थी। इन टीमों को 28 मार्च तक सर्वे पूरा करना है। इसमें 85 वार्ड के साथ ही सभी बिंदुओं पर सिटीजन फीडबैक के साथ ही डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन किया जाएगा। स्वच्छ सर्वेक्षण टीम द्वारा शहर के सभी 85 वार्ड कवर किए जाएंगे।

सर्वे करने वाली टीम मंगलवार को चौथा दिन है। रविवार को लाकडाउन के कारण सर्वे कार्य नहीं हो पाया था। मंगलवार को 15 से 20 टीम ले सदस्य मैदान में उतर कर सर्वे कर रही हैं। सेवन स्टार रेेटिंग टीम को शहर के सभी 85 वार्डों का सर्वे करना है। इस काम में कम से कम 15 दिन का समय लगने का अनुमान है। समय ज्यादा नहीं लगे, इसलिए सोमवार से सर्वे टीम के सदस्यों की संख्या बढ़ाई गई है। पहले आठ से 10 लोगों की टीम ही सर्वे कर रही थी।

टीम को एक-एक वार्ड में रहवासी क्षेत्र में 50-55 लोग और व्यावसायिक क्षेत्र में 70 लोगों का फीडबैक लेना है। स्टार रेटिंग के लिए किए जाने वाले इस सर्वे में आमतौर पर 15 दिन का समय लगता है लेकिन इस बार टीम को सर्वेक्षण 28 मार्च तक पूरा करना है। सुबह से नगर निगम के अधिकारी फील्ड पर हैं और शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। सर्वे टीम दो पहिया वाहनों पर शहर की सफाई व्यवस्था का आंकलन ले रही है और हर जगह जाकर मोबाइल फोन से फोटो लेकर उसे केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को भेज रही है। लोगों से सफाई व्यवस्था को लेकर फीडबेक भी लिया जा रहा है। टीम को कहां जाकर क्या देखना है, इसके दिशा निर्देश भी नई दिल्ली स्थित मंत्रालय से ही दिए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link