- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- The Betel Nut Was Given For Two Lakh Rupees, Four Accused Arrested, Two Pistols And Cartridges Were Also Found
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम6 घंटे पहले
आरोपियों के पास से जब्त की गई पिस्टल और कारतूस।
औद्योगिक थाना पुलिस ने मंगलवार को सुपारी लेकर हत्या की साजिश रचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो देशी पिस्टल और 4-4 साउंड भी जब्त किए गए हैं। आरोपी दीपक उर्फ दीपू टांक, विनोद उर्फ वीनू शर्मा, अविनाश उर्फ चिंटू टांक और बलवंत गोयल हैं। आरोपियों ने मुकुल पंवार नाम के शख्स को दो लाख रुपए में पिंटू टांक नाम के युवक की हत्या की सुपारी दी थी। इसकी ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग मुकुल ने कर ली थी। बाद में उसने पुलिस में शिकायत कर दी।
गिरफ्तार आरोपियों में से दीपक उर्फ दीपू टांक अपने चचेरे भाई पिंटू टांक की हत्या करवाना चाहता था। इसके लिए उसने मुकुल पंवार को मोहरा बनाया। उसने सुपारी देकर हत्या का प्लान तैयार किया। असल में, दीपू टांक ने मुकुल को ब्याज पर उधार में 50 हजार रुपए दे रखे थे। आरोपी बार-बार उससे पैसे देने का भी दबाव बना रहे थे। जुलाई 2020 में आरोपी दीपू, विनोद, अविनाश और बलवंत गोयल ने मुकुल पवार को होटल में बुलाया। यहां उसे पिंटू की हत्या करने की बात कही। इसके एवज में ब्याज से दिए गए रुपए माफ करने और दो लाख रुपए और देने का लालच दिया। साथ ही, काम नहीं करने पर तुरंत पैसे देने की धमकी भी दी। दो देशी पिस्टल और कारतूस भी आरोपियों ने मुहैया कराए।
मुकुल पहले तो मामले को टालने लगा। बाद में आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। परेशान होकर मुकुल ने ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ मामले की शिकायत औद्योगिक थाने पर कर दी। इसके बाद एसपी गौरव तिवारी द्वारा टीम गठित कर मामले की जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। आरोपियों पर धारा 115, 387, 38425,27 आर्म्स एक्ट व धारा 3/4 मध्य प्रदेश ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है।