IND VS ENG: टॉस हारने के बाद भी खुश हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली, बताई इसकी बड़ी वजह

IND VS ENG: टॉस हारने के बाद भी खुश हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली, बताई इसकी बड़ी वजह


विराट कोहली ने पहले वनडे में टॉस हारने के बाद कहा कि मैं इससे निराश नहीं हूं. हमने इस मैच के लिए खास प्लान तैयार किया है. (PIC: AFP)

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में टॉस हारने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) के खेलने को लेकर लग रही अटकलों को विराम दे दिया. उन्होंने बताया कि केएल राहुल इस मैच में पांच नंबर पर बल्लेबाजी करने के साथ ही विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे.

पुणे. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में टॉस हारने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) के खेलने को लेकर लग रही अटकलों को विराम दे दिया. उन्होंने बताया कि केएल राहुल इस मैच में खेल रहे हैं वो नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने के साथ ही विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ओपनिंग करेंगे जबकि तीसरे और चौथे नंबर पर मैं और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करेंगे. केएल राहुल को मौका देने की वजह से फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इस मैच से ड्रॉप करना पड़ा. राहुल के लिए वनडे में विकेटकीपिंग नई नहीं है. उन्होंने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वनडे और टी20 दोनों सीरीज में विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी. वनडे में तो वो पांच नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, जबकि टी20 में उन्होंने पारी की शुरुआत की थी.

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने से जुड़े सवाल पर कोहली ने कहा कि मैं इसे लेकर निराश नहीं हूं. ईमानदारी से बताऊं तो मैं पहले बल्लेबाजी करने से खुश हूं. हमने इस मैच में अलग प्लान बनाया है. आउटफील्ड काफी सॉफ्ट है. ऐसे में हम भी विरोधी टीम को पहले फील्डिंग ही कराते.

IND VS ENG: छोटे भाई हार्दिक से ODI डेब्यू कैप पाकर छलके क्रुणाल पंड्या की आंखों से आंसू

विराट ने कहा कि हमने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी दो मौकों पर लक्ष्य का बचाव किया था. इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. इसलिए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हमें कोई खास दिक्कत नहीं है. उन्होंने इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ हुए पिछले मैच को याद करते हुए कहा कि समय कितनी तेजी से निकल जाता है. मुझे आज भी याद है कि कैसे 350 रन का पीछा करते हुए केदार जाधव ने 120 रन की पारी खेली थी. इस मैच से पहले तक उन्होंने कुछ मुकाबले ही खेले थे. लेकिन फिर भी लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार पारी खेली. तब स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था. लेकिन आज कोरोना की वजह से दर्शक नहीं हैं.NZ vs BAN: जिम्मी नीशम की शानदार फुटबॉल स्किल, पैर से किया तमीम इकबाल को रनआउट

हमें अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा: विराट कोहली
विराट ने आगे कहा कि भारतीय टीम को पहले मुकाबले से अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा. हम आराम से खेलने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं. अगर हम ये मानते हैं कि हम दुनिया की सबसे बेस्ट टीम हैं. तो फिर हमारे अंदर कुछ भी करने की काबिलियत होनी चाहिए. फिर चाहें हम खुद इसका फैसला करें या विरोधी टीम हम से करने के लिए कहे.

चहल की जगह कुलदीप को पहले वनडे में मौका
इस मैच में युजवेंद्र चहल की जगह चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दिया गया है. उन्होंने पिछला वनडे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था. उस मैच में कुलदीप ने 10 ओवर में 57 रन देकर एक विकेट लिया था. कुलदीप-चहल की जोड़ी ने घऱ में पिछला मैच 10 मार्च 2019 को खेला था. तब ये जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरी थी. उस मैच में कुलदीप ने 10 ओवर में 64 रन देकर एक विकेट लिया था, जबकि चहल ने भी 10ओवर गेंदबाजी करते हुए 80 रन देकर एक विकेट हासिल किया था. भारत ये मुकाबला भी हार गया था.








Source link