IND vs ENG: प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले मैच में 4 विकेट लेकर बनाया रिकॉर्ड, जानिए गेंदबाजी की खासियत

IND vs ENG: प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले मैच में 4 विकेट लेकर बनाया रिकॉर्ड, जानिए गेंदबाजी की खासियत


India vs England: प्रसिद्ध कृष्णा ने जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स और टॉम करेन को आउट किया. (AP)

India vs England: भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे मैच में 66 रन से हराया. टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 317 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड की टीम को 251 रन पर आउट कर दिया. भारत के प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके. उनका बॉलिंग एनालिसिस 8.1-1-54-4 रहा.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट को इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England) पहले वनडे मैच के दौरान एक और सितारा मिल गया. इस सितारे क्रिकेटर का नाम एम. प्रसिद्ध कृष्णा (M Prasidh Krishna) है. प्रसिद्ध कृष्णा ने मंगलवार को अपने इंटरनेशनल क्रिकेटर की शुरुआत की. उन्होंने इस मैच में 4 विकेट झटके. प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) अपने पहले ही वनडे मैच में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं. 25 साल के प्रसिद्ध कृष्णा घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं.

भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे मैच में 66 रन से हराया. मेजबान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 317 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड की टीम को 251 रन पर ऑलआउट कर दिया. भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके. उनका बॉलिंग एनालिसिस 8.1-1-54-4 रहा. उन्होंने जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स और टॉम करेन को आउट किया.

प्रसिद्ध कृष्णा की मैच में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उन्होंने अपने 3 ओवर के पहले स्पेल में 37 रन लुटा दिए थे. लेकिन दूसरे स्पेल में 2 विकेट लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई और मैच में भारत की वापसी करा दी. उन्होंने अपने दूसरे स्पेल में 3 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट झटके.








Source link