India vs England: प्रसिद्ध कृष्णा ने जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स और टॉम करेन को आउट किया. (AP)
India vs England: भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे मैच में 66 रन से हराया. टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 317 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड की टीम को 251 रन पर आउट कर दिया. भारत के प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके. उनका बॉलिंग एनालिसिस 8.1-1-54-4 रहा.
भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे मैच में 66 रन से हराया. मेजबान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 317 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड की टीम को 251 रन पर ऑलआउट कर दिया. भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके. उनका बॉलिंग एनालिसिस 8.1-1-54-4 रहा. उन्होंने जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स और टॉम करेन को आउट किया.
प्रसिद्ध कृष्णा की मैच में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उन्होंने अपने 3 ओवर के पहले स्पेल में 37 रन लुटा दिए थे. लेकिन दूसरे स्पेल में 2 विकेट लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई और मैच में भारत की वापसी करा दी. उन्होंने अपने दूसरे स्पेल में 3 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट झटके.