IND vs ENG: वनडे में तीन दोहरा शतक लगाने वाले राेहित शर्मा पुणे में फेल, 6 पारियों में 100 रन भी नहीं बना सके

IND vs ENG: वनडे में तीन दोहरा शतक लगाने वाले राेहित शर्मा पुणे में फेल, 6 पारियों में 100 रन भी नहीं बना सके


रोहित वनडे में 29 शतक लगा चुके हैं. (PIC:AP)

रोहित शर्मा (Rohit sharma) वनडे में तीन दोहरा शतक लगा चुके हैं. लेकिन पुणे में उनका रिकॉर्ड खराब है. पहले वनडे (India vs England) में सिर्फ 28 रन बना सके.

नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे का बड़ा खिलाड़ी माना जाता है. वे वनडे में तीन दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. लेकिन पुणे में उनका प्रदर्शन खराब रहा है. यहां वे 6 पारियों में सिर्फ 99 रन बना सके हैं. पहले वनडे (India vs England) में वे सिर्फ 28 रन बना सके. भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज मंगलवार से शुरू हुई. इसके पहले टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज 3-1 से जबकि टी20 सीरीज 3-2 से जीती.

रोहित शर्मा पहले वनडे में 42 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए. 4 चौके लगाए. वे बेन स्टोक्स की गेंद पर विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों आउट हुए. पुणे में राेहित वनडे की 4 पारियों में सिर्फ 85 रन बना सके हैं. 42 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है. इसके अलावा एक टी20 में शून्य और टेस्ट की एक पारी में 14 रन बनाए. यानी वे अब तक इस मैदान पर इंटरनेशनल मैच में अर्धशतक नहीं लगा सके हैं.

इसके पहले रोहित को अंतिम तीन टी20 मैच में भी बल्लेबाजी का मौका मिला था. पहले दो मैच में उन्होंने 15 और 12 रन की पारी खेली थी. लेकिन सीरीज के अंतिम मैच में रोहित ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत के साथ जीत भी दिलाई. इसी के कारण टीम को सीरीज में 3-2 से जीत मिली. टी20 सीरीज के पहले दो मैच में उन्हें आराम दिया गया था. हालांकि रोहित की वनडे की अंतिम 5 पारी की बात करें तो उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है.

यह भी पढ़ें: Prasidh Krishna: सिर्फ 3 साल में KKR के नेट बॉलर से टीम इंडिया तक प्रसिद्ध हो गए कृष्णा29 शतक और 43 अर्धशतक लगा चुके हैं

रोहित के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 225 मैच की 218 पारी में 49 की औसत से 9143 रन बनाए हैं. 29 शतक और 43 अर्धशतक जड़े हैं. इसमें तीन दोहरा शतक भी शामिल है. वे वनडे में अकेले एक पारी में 250 से अधिक रन बना चुके हैं. नवंबर 2014 में रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में 264 रन की पारी खेली थी.








Source link