IND vs ENG: सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से एक शतक दूर विराट कोहली

IND vs ENG: सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से एक शतक दूर विराट कोहली


इस पर विराट कोहली ने कहा, जहां तक ओपनिंग पार्टनरशिप का सवाल है शिखर और रोहित ओपन करेंगे. वनडे में मुझे नहीं लगता इन दोनों से बेहतर कोई ओपनिंग जोड़ी है. पिछले कुछ साल में इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. शिखर जून 2019 से केवल 9 वनडे खेले हैं. विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल होने के बाद से वह टीम से बाहर हैं. उन्होंने 2, 36, 74, 96, 74, 30 और 16 रन पिछली सात पारियों में बनाए हैं. उनका औसत 46.85 है. (PIC: AP)





Source link