IPL में सुपर स्‍ट्राइकर काे मिलेगा यह शानदार इनाम, Tata Safari बनी इस सीजन की ऑफिशियल पार्टनर

IPL में सुपर स्‍ट्राइकर काे मिलेगा यह शानदार इनाम, Tata Safari बनी इस सीजन की ऑफिशियल पार्टनर


नई टाटा सफारी को OMEGARC आर्किटेक्चर पर बनाया गया है जो renowned D8 platform से मेल खाला है.

टाटा माेटर्स (Tata Motors) अपनी नई टाटा सफारी काे उन सभी स्टेडियम में शाेकेस करेगा जहां इस आईपीएल 2021 (IPL 2021) के मैच खेले जाएंगे. वहीं, मैच के सबसे ज्यादा स्‍ट्राइक रेट वाले खिलाड़ी काे सुपर स्ट्राइकर ट्रॉफी के साथ-साथ एक लाख रुपये का पुरस्कार भी मिलेगा.

नई दिल्ली. चेन्‍नई में 9 अप्रैल 2021 से शुरू हाेने जा रहे इंडियन प्रीमियम लीग 2021 को ऑफिशियल पार्टनर (official partner) के ताैर पर टाटा माेटर्स का साथ मिला है. टाटा माेटर्स (Tata Motors)  ने मंगलवार काे इसकी घाेषणा करते हुए कहा कि नई टाटा सफारी (New Tata Safari) इस साल के आईपीएल की ऑफिशियल पार्टनर भी हाेगी. आईपीएल देश के छह बड़े शहराें में आयाेजित हाेगा, जिसमें दिल्ली, मुंबई, काेलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरू शामिल हैं. वहीं, इसका फाइनल मैच अहमदाबाद में हाेगा. टाटा माेटर्स क्रिकेट के इस सबसे बड़े आयाेजन के दाैरान अपनी नई टाटा सफारी काे पेश कर युवाओं के बीच अपनी पकड़ बेहतर करने की तैयारी में है.

टाटा माेटर्स के प्रमुख मार्केटिंग व्हीकल बिजनेस यूनिट विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि इस साल का आईपीएल हमारे लिए विशेष है. इस टूर्नामेंट ने हाेम ग्राउंड में वापसी की है. पिछला साल मुश्किलाें भरा था लेकिन इस साल उत्साह ज्यादा नजर आने वाला है. टाटा माेटर्स अपनी नई टाटा सफारी काे उन सभी स्टेडियम में शाेकेस करेगा, जहां इस सीजन के मैच खेले जाएंगे. वहीं, मैच के सबसे ज्यादा स्‍ट्राइक रेट वाले खिलाड़ी काे सुपर स्ट्राइकर ट्रॉफी के साथ-साथ एक लाख रुपये का पुरस्कार भी मिलेगा. टाटा मोटर्स ने नई Tata Safari के बेस वेरिएंट की कीमत 14.69 लाख रुपये (एक्सशोरूम दिल्ली) रखी है. आपको बता दें टाटा मोटर्स ने नई सफारी की बुकिंग 4 फरवरी से शुरू कर दी है. ऐसे में इस कार की डिलीवरी लॉन्चिंग के बाद से ही शुरू हो गई है. वहीं नई Tata Safari के टॉप वेरिएंट की कीमत टाटा मोटर्स ने 21.45 लाख  रुपये (एक्सशोरूम दिल्ली) रखी गई है.

ये भी पढ़ें – 2021 Maruti Suzuki Swift में हुए ये बड़े बदलाव, यहां देखें इंटीरियर, एक्सटीरियर समेत सभी फीचर्स

11 वेरिएंट में लॉन्च हुई है New Tata Safariटाटा मोटर्स ने नई सफारी को 6 ट्रिम्स में और कुल 11 वेरिएंट में बाजार मे लॉन्च किया है. इन वेरिएंट में नए एडवेंचर पर्सन एडिशन भी शामिल है. वहीं टाटा मोटर्स के अनुसार New Tata Safari के स्टैंडर्ड वेरिएंट को कंपनी 3 रंगों में बेचेंगी. जिसमें रॉयल ब्लू, ऑर्कस व्हाइट और डेटोना ग्रे शामिल हैं. New Tata Safari को आप 30 हजार रुपये के टोकन अमांउट पर टाटा मोटर्स की डीलरशिप और ऑनलाइन तरीके से बुक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – अगले साल तक लागू हो जाएगा GPS बेस्ड टोल कलेक्शन, जानिए कैसे करेगा काम

New Tata Safari का एडवेंचर पर्सन एडिशन

टाटा मोटर्स ने इस बार नई टाटा सफारी का एडवेंचर पर्सन एडिशन भी लॉन्च किया है. ये वेरिएंट आपको ट्रॉपिकल मिस्ट रंग में उपलब्ध होगा. वहीं नई सफारी का स्पेशल एडिशन आपको गहरे भूरे रंग में उपलब्ध होगानई सफारी में टाटा मोटर्स ने 2-लीटर डीजल इंजन दिया है. जो 170 ps की पावर जनरेट करता है. वहीं इस एसयूवी में आपको 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा.








Source link