ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप: गनीमत और अंगद ने भारत को 7वां गोल्ड दिलाया, स्कीट के मिक्स्ड इवेंट में कजाकिस्तान को 33-29 से हराया

ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप: गनीमत और अंगद ने भारत को 7वां गोल्ड दिलाया, स्कीट के मिक्स्ड इवेंट में कजाकिस्तान को 33-29 से हराया


  • Hindi News
  • Sports
  • Ganemat Sekhon And Angad Vir Singh Bajwa Won Gold In The Skeet Mixed Team Event Of The ISSF Shooting World Cup

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्कीट मिक्स्ड इवेंट के फाइनल में अंगद और गनीमत ने कजाकिस्तान की ओल्गा पनारिना और एलेक्जेंडर येचशेंको को 33-29 से हराया

दिल्ली में चल रहे ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप के पांचवें दिन गनीमत शेखों और अंगद वीर सिंह की जोड़ी ने भारत को 7वां गोल्ड मेडल दिलाया। दोनों ने स्कीट के मिक्स्ड इवेंट में यह मेडल जीता। फाइनल में अंगद और गनीमत ने कजाकिस्तान की ओल्गा पनारिना और एलेक्जेंडर येचशेंको को 33-29 से हराया।

क्वालिफिकेशन राउंड में टॉप पर रहे अंगद-गनीमत
भारत ने अब तक टूर्नामेंट में 7 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज समेत कुल 14 मेडल जीते हैं। टीम इंडिया टूर्नामेंट में फिलहाल टॉप पर है। अंगद और गनीमत ने क्वालिफिकेशन राउंड में 141 का स्कोर बनाकर टॉप पर रहे थे।

परिनाज और मैराज ब्रॉन्ज मेडल से चूके
डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे शूटिंग वर्ल्ड कप के स्कीट मिक्स्ड इवेंट में भारत की एक और जोड़ी परिनाज धालीवाल और मैराज अहमद खान पदक से चूक गए। ब्रॉन्ज के लिए दोनों का मैच कतर के रीम शरशानी और राशिद हमाद के साथ था। इन दोनों ने भारत को 32-31 से हराया।

गनीमत ने स्कीट सिंगल्स वुमन्स इवेंट में जीता ब्रॉन्ज
इससे पहले 20 साल की गनीमत वर्ल्ड कप के स्कीट वुमन्स सिंगल्स इवेंट में भारत के लिए मेडल जीतने वाली पहली शूटर बनी थीं। वहीं, वुमन्स टीम इवेंट में उन्होंने परिनाज धालीवाल और कार्तिकी सिंह शक्तावत के साथ मिलकर सिल्वर जीता था।

स्कीट मेन्स टीम ने जीता था गोल्ड मेडल
स्कीट मेन्स टीम इवेंट में अंगद वीर सिंह ने गुरजात खंगुरा और मैराज अहमद खान के साथ मिलकर भारत को गोल्ड दिलाया था। वर्ल्ड कप में इस इवेंट में मेन्स टीम का पहला गोल्ड रहा। इससे पहले टीम किसी भी वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक नहीं जीत सकी थी।

खबरें और भी हैं…



Source link