अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही कैथरीन डियाज (Katherine Diaz Hernandez) ने दम तोड़ दिया. कैथरीन का शरीर काफी जल चुका था. अल साल्वाडोर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स के प्रमुख यामिल बुकेले ने ट्विटर पर लिखा, ‘वह इस घटना से काफी दुखी हैं. ऐसे समय में वह कैथरीन के परिवार और दोस्तों के साथ हैं.’
Katherine Diaz Hernandez Dies