रहकीम कोर्नवाल 60 रन बनाकर खेल रहे हैं (Windies Cricket/Twitter)
West Indies vs Sri Lanka: रहकीम कोर्नवाल एंटीगा के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में अर्धशतक जमाया.
विकेटकीपर डा सिल्वा ने 46 रन बनाए और अपनी टीम को श्रीलंका पर बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई. श्रीलंका के पहली पारी के 169 रन के जवाब में वेस्टइंडीज का स्कोर एक समय सात विकेट पर 171 रन था. डा सिल्वा ने उस समय क्रीज पर कदम रखा जब स्कोर पांच विकेट पर 133 रन था. इसके बाद उन्होंने पारी संवारी.
जरूरी नहीं कि टी20 विश्व कप में भी रोहित और मैं पारी का आगाज करें: कोहली
कोर्नवाल ने बाद में आक्रामक रवैया अपनाया और 62 गेंदों पर अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अब तक 79 गेंदों का सामना करके नौ चौके और दो छक्के लगाए हैं. स्टंप उखड़ने के समय उनके साथ केमार रोच चार रन पर खेल रहे थे. कोर्नवाल और डा सिल्वा के बीच साझेदारी से मैच का रुख बदल गया, क्योंकि इससे पहले श्रीलंका ने अच्छी गेंदबाजी की. वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम में जॉन कैंपबेल (42) और नक्रुमाह बोनर (31) के बीच दूसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी सर्वश्रेष्ठ प्रयास रहा.गांगुली-लक्ष्मण की विरासत को आगे बढ़ा रहे श्रेयस अय्यर, काउंटी क्लब लंकाशर की वनडे टीम से जुड़ेंगे
तेज गेंदबाज सुरंगा लखमल (45 रन देकर पांच विकेट) ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को लंबी पारियां नहीं खेलने दी. उन्होंने टेस्ट मैचों में चौथी बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लिए. लखमल ने वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (तीन) को आउट करने के बाद खतरनाक दिख रहे काइल मायर्स (45) को पवेलियन भेजा.
History in Wadadli!🇦🇬 Cornwall continues his stand at the crease tomorrow!#WIvSL #MenInMaroon⏰: 10:00 A.M. AST/ 9:00 A.M. Jamaica pic.twitter.com/LZOvxmk5Dr
— Windies Cricket (@windiescricket) March 22, 2021
Rahkeem Cornwall today:🔹️Highest score by a number 9 at Sir Vivian Richards Cricket Stadium🔹️Highest score by a West Indian number 9 v Sri Lanka#WIvSL #MenInMaroon pic.twitter.com/smyZpP1o8j
— Windies Cricket (@windiescricket) March 22, 2021
इसके बाद उन्होंने जेरमाइन ब्लैकवुड (दो) और जैसन होल्डर (19) को आउट करके स्कोर छह विकेट पर 169 रन कर दिया. लखमल ने अलजारी जोसेफ (शून्य) के रूप में अपना पांचवां विकेट लिया. जोशुआ स्टंप उखड़ने से कुछ देर पहले दुशमंता चमीरा की शार्ट पिच गेंद पर ढीला शॉट खेलकर आउट हुए.