Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- गोहद के बेसली बांध में पानी आना हुआ शुरू, सिल्ट हटाने का काम लगातार जारी, जनता को होगी सहूलियत
गोहद के बेसली बांध में पानी आना शुरू हो गया है। वहीं बांध में सिल्ट हटाने का कार्य भी जारी है। मंगलवार को नगरपालिका ने बांध पर स्थित फिल्टर प्लांट के टेंक में जमा सिल्ट को हटाने का कार्य भी नगरपालिका ने प्रारंभ करा दिया है। इसके लिए नगरपालिका ने अलग से ठेका दिया है। दो से तीन दिन में यह कार्य पूर्ण होने के बाद नगरवासियों को गंदे पानी से भी निजात मिलेगी। इसके चलते अभी फिल्टर प्लांट दो से तीन दिन बंद रहेगा। वहीं नगर में पानी की आपूर्ति की व्यवस्था जिस प्रकार से अभी चल रही थी उसी प्रकार से जारी रहेगी।
गोहद नगर में पिछले एक महीने से बेसली बांध में पानी न होने की वजह से लोग भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे थे। ऐसे में नगरवासियों द्वारा बांध में जमीं सिल्ट को हटाने की मांग उठाई गई। लेकिन जब प्रशासन ने नहीं सुनी तो नगर के समाजसेवियों ने भास्कर अभियान से जुड़कर बांध की सफाई के लिए चंदा किया और पोकलेन मशीनें बांध में उतारकर गहरीकरण कार्य प्रारंभ किया। वहीं पिछले पांच दिन से लगातार चल रहे इस गहरीकरण के कार्य से बांध में दो से ढाई महीने का अतिरिक्त पानी संग्रहित करने की क्षमता बढ़ गई है।
प्रशासन से मांगे डंपर
सोमवार की शाम से मौसम खराब होने की वजह से मंगलवार को दिन में मिट्टी के उठाव के लिए किसान कम आए। जबकि बांध में अभी भी 150 से 200 डंपर मिट्टी पड़ी हुई है, जिसे उठाने के कार्य में नियमित रुप से लगे 15 से 20 ट्रेक्टर ट्राली लगे रहे। ऐसे में मंगलवार की शाम गहरीकरण के कार्य में लगे समाजसेवियों ने एसडीएम शुभम शर्मा से मुलाकात की और मिट्टी के उठाव के लिए डंपर मांगे। एसडीएम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि कल से डंपरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
मिलेगी गंदे पानी से निजात
बेसली बांध के साथ उस पर स्थित फिल्टर प्लांट की भी वर्षों से सफाई नहीं हुई थी। परिणामस्वरुप प्लांट में वाटर स्टोर वाले टैंक में भी 5 फीट सिल्ट जमा हो गई थी। इस कारण नलों से गंदा पानी आता था। इधर नगरपालिका ने बांध की सफाई कार्य के चलते फिल्टर प्लांट की सफाई शुरु करा दी है। वाटर स्टोर टैंक से सिल्ट हटाए जाने के बाद उसकी दीवारों पर नया प्लास्टर किया जा रहा है। साथ ही उसकी नई फर्सी भी बनाई जा रही है, जिससे नगरवासियों को गंदे पानी की समस्या से निजात मिलेगी।