इंतजार में आई मौत: रुपए निकालने बैंक पहुंचे HIV पीड़ित ने गेट पर तोड़ा दम, शव रख परिजन ने किया प्रदर्शन

इंतजार में आई मौत: रुपए निकालने बैंक पहुंचे HIV पीड़ित ने गेट पर तोड़ा दम, शव रख परिजन ने किया प्रदर्शन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • The HIV Victim Broke Into The Gate To Withdraw The Money, The Family Members Performed The Corpse

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

युवक के परिजन ने शव रखकर प्रदर्शन किया।

  • देवरीकलां के ग्राम बिजौरा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा का मामला
  • परिजन का आरोप – बैंक द्वारा रुपए निकालने में की गई देरी

देवरीकलां के ग्राम बिजौरा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के गेट पर एचआईवी पीड़ित की मौत हो गई। परिजन ने बैंक प्रबंधन पर रुपए निकालने में देरी करने का आरोप लगाया। साथ ही, बुधवार दोपहर परिजन शव लेकर बैंक शाखा पहुंच गए। जहां गेट के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया।

मंगलवार को एचआईवी पीड़ित अपनी बहन और जीजा के साथ ग्राम बिजौरा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में रुपए निकालने पहुंचा था। मृतक की बहन के अनुसार दोपहर करीब 2.30 बजे बैंक रुपए निकालने पहुंच गए थे। बैंक अधिकारियों को बताया, एचआईवी पीड़ित भाई अस्वस्थ है। चल फिर नहीं सकता, इसलिए उसे बैंक के गेट पर बैठाया है। उन्हें इलाज कराने जाना है। जल्दी खाते से 50 हजार रुपए निकाल दीजिए। बैंक अधिकारी आए और मरीज को देखा। बावजूद करीब एक घंटे बाद भी बीतने के बाद भी रुपए निकालने की प्रक्रिया शुरू नहीं की। इसी दौरान, गेट पर बैठे भाई ने दम तोड़ दिया। बैंक प्रबंधन ने महाराजपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया और अस्पताल भेजा। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया।

बैंक समय पर रुपए दे देता, तो जान बच जाती

विरोध में बुधवार को परिजन मृतक का शव लेकर बैंक शाखा पहुंचे। यहां शव गेट के सामने रखकर विरोध प्रदर्शन किया। मृतक की बहन ने बैंक प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बैंक ने रुपए निकालने में देरी की, इसलिए भाई की जान गई। यदि बैंक समय से रुपए दे देता, तो भाई का इलाज हो जाता। उसकी जान बच सकती थी। बैंक शाखा के प्रभारी मैनेजर मुकेश डोंगरे ने बताया, बीमार उपभोक्ता की जानकारी मिलते ही उसे देखने गया था। रुपए निकालने की प्रक्रिया शुरू कराई, लेकिन उसके दीदी व जीजा ने फाॅर्म नहीं भरा था। इधर, महाराजपुर थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया, मामले में शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया है। मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link