IND vs ENG: कुलदीप यादव ने 9 ओवर में 7.6 की इकोनॉमी से रन दिए (Kuldeep Yadav/Instagram)
IND vs ENG: संजय मांजरेकर ने कहा, ”मुझे लगता है कि टीम प्रबंधन कुलदीप यादव को सही ढंग से तैयार नहीं कर पाया है, क्योंकि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुलदीप कहीं फिट नहीं हो रहे हैं. वह अलग गेंदबाज होने की कोशिश कर रहे हैं.”
संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर बातचीत में कहा, ”देखिए मुझे लगता है वह आधुनिक क्रिकेट से तालमेल बिठाने की कोशिश कर रहे हैं. लोग चाहते हैं कि वह क्विकर फेंकें. कल उन्होंने क्विक गेंदें फेंकीं. उन्होंने अधिकांश गेंदें 80 की गति से फेंकीं. उन्होंने केवल एक ही गेंद 70 की गति से फेंकी. उन्होंने 109 की गति से भी गेंद फेंकी. उन्होंने कई मौकों पर फ्लिपर और फुल टॉस भी फेंकी. वह बदलाव की कोशिश कर रहे थे, जो उनके स्वभाव में नहीं है. मैंने पहली बार कुलदीप को एक्यूरेसी लूस करते देखा.”
संजय मांजरेकर ने कुलदीप यादव के एक और ऑब्जर्वेशन पर कहा, ”उन्होंने शॉर्ट गेंदों से शुरुआत की थी. मैंने उन्हें कभी इतना अनएक्यूरेट नहीं देखा. उन्होंने मिडिल स्टंप और लेग स्टंप पर गेंदें करते देखा. इस तरह वही गेंदबाज गेंद फेंकता है जो बहुत ज्यादा डिफेंसिव होता है. पूरे मैच में कुलदीप कोई प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं रहे.”
Ind vs Eng: पिता की 3 चीजें लेकर मैच से पहले ड्रेसिंग रूम में गए थे पंड्या ब्रदर्ससंजय मांजरेकर ने कहा, ”मुझे लगता है कि टीम प्रबंधन कुलदीप यादव को सही ढंग से तैयार नहीं कर पाया है, क्योंकि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुलदीप कहीं फिट नहीं हो रहे हैं. वह अलग गेंदबाज होने की कोशिश कर रहे हैं. यह जरूरी है कि वह अपनी स्ट्रेंथ पर टिके रहें. कुलदीप यादव ऐसे गेंदबाज हैं, जो अलग तरह की गेंदबाजी करते हैं. अगर वह ऐसा ही करते हैं तो लंबे समय तक अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में वह अपने मौलिक स्वरूप में दिखाई नहीं दिए.”
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी कायरन पोलार्ड के पिता का निधन, सचिन तेंदुलकर ने बंधाया ढांढस
उन्होंने आगे कहा कि मैं इस बात को लेकर चिंतित हूं कि वह अपने करियर में गलत जा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारत ने बड़ी जीत दर्ज की है. भारत ने इंग्लैंड को 66 रनों से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. ऐसे में उम्मीद है कि विराट कोहली अगले वनडे में कोई बदलाव करेंगे इसकी संभावना कम ही है. पुणे में ही भारत को अगला मैच खेलना है.