कोरोना संक्रमण: शहर में 3 रैपिड रिस्पांस टीम को किया एक्टिव, कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना होगा

कोरोना संक्रमण: शहर में 3 रैपिड रिस्पांस टीम को किया एक्टिव, कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना होगा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रोकथाम और नियंत्रण के लिए सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में निगमायुक्त आरपी अहिरवार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। निगमायुक्त ने कहा की महामारी की रोकथाम, नियंत्रण के लिए बनाए गए सभी प्रोटोकाल का सख्ती के साथ पालन किया जाए। इसके लिए बनाई गईं सभी 3 रैपिड रिस्पांस टीम के लीडर कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर तुरंत संबंधित लोकेशन पर अपनी टीम के साथ पहुंचें और कार्रवाई करें।

पाॅजिटिव आए मरीज के घर पर निगरानी संबंधी जानकारी का पोस्टर लगाएं व घर की बेरिकेडिंग करवाएं साथ ही कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन की जानकारी मरीज और अन्य लोगों को दें। पॉजिटिव या संदिग्ध मरीजों द्वारा कोरोना से बचाव के लिए होम क्वारेंटाइन या होम आइसोलेशन संबंधी निर्देशों का उल्लंघन करने पर प्रशासन द्वारा एफआईआर कर वैधानिक कार्रवाई भी कराएं।

पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए फस्ट कांटेक्ट वाले सभी व्यक्तियों को 7 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन किया जाएगा। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना होगा। इसके साथ ही बैठक में एमएमयू टीम के सदस्यों को भी प्रतिदिन कम से कम 500 सेंपलिंग कराने के निर्देश दिए है। बैठक में स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत, सीएमएचओ सुरेश बौद्ध, डाॅ. विपिन खटीक, डॉ. सोहिल, डाॅ. विजय पांडे, डाॅ. विकास पटेल, डाॅ. आयुषी, डाॅ. शिरीन सहित अन्य डॉक्टर एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…



Source link