30 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को ड्रीम डेब्यू किया और कमाल कर दिया. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पंड्या ने सिर्फ 26 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. यह बतौर भारतीय बल्लेबाज डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक है. इस धमाके के बाद आज क्रुणाल अपना जन्मदिन भी मना रहे हैं और ये उन्होंने अपने भाई हार्दिक पंड्या और भाभी नताशा के साथ कुछ यूं सेलीब्रेट किया. (फोटो साभार-natasastankovic__/Instagram)