गिट्‌टी खदान में हादसा: क्रेशर मशीन की केबल में लगी आग, 3 लोग झुलसे; केबल में अचानक हुए फॉल्ट के कारण हुई घटना

गिट्‌टी खदान में हादसा: क्रेशर मशीन की केबल में लगी आग, 3 लोग झुलसे; केबल में अचानक हुए फॉल्ट के कारण हुई घटना


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Crasher Machine Cable Fire, 3 People Scorched; Incident Occurred Due To Sudden Fault In Cable

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिला अस्पताल में भर्ती घायल।

रतलाम के बड़ायला चौरासी गांव स्थित गिट्टी खदान में हुए हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। घटना मंगलवार देर रात 2:30 बजे की है। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घटना जावरा के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़ायला चौरासी गांव की है। यहां नाइट शिफ्ट में क्रेशर मशीन पर तीन मजदूर काम कर रहे थे। घायल मजदूर संदीप पिता दुर्गाप्रसाद ने बताया कि क्रेशर मशीन बंद हो जाने पर वह दो अन्य साथियों के साथ केबल चेक करने पावर रूम में गया था। यहां अचानक से केबल में फाॅल्ट हो गया और आग लग गई। इससे कैलाश पिता निर्भय राम चौधरी, कमल पिता लालवन पटेल और संदीप झुलस गए। इसके बाद घायल हुए श्रमिकों को जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती करवाया गया है। यहां संदीप की हालत गंभीर बताई जा रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link