Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- 36 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, मकरोनिया में अब तक 61 संक्रमित
मार्च के महीने के कोरोना संक्रमण बेलगाम होता नजर आ रहा है। इस माह कोरोना से दो लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं 381 नए पॉजिटिव सामने आए। गोपालगंज में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पास हो गई। मार्च का महीना कोरोना विस्फोट के लिहाज से छठवां सबसे संक्रमित महीना बन गया है। बीएमसी से मंगलवार को 36 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इन्हें मिलाकर सागर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5800 के पार यानी 5812 पर पहुंच गया है। मार्च के महीने में अब तक 381 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।
वहीं सागर के हॉटस्पॉट बने गोपालगंज और मकरोनिया क्षेत्र की बात करें तो गोपालगंज में मंगलवार को 17 पॉजिटिव मिलने के बाद मार्च माह में नए संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार यानी 118 पर पहुंच गया है। वहीं मकरोनिया क्षेत्र में अब तक कुल 61 संक्रमित मिल चुके हैं। इसके अलावा बीएमसी में मंगलवार सुबह 73 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज ने दम तोड़ दिया। सागर में अब तक 153 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। वायरोलॉजी लैब से मिली रिपोर्ट के अनुसार बीएमसी में एमबीबीएस के 19 व 22 वर्षीय छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
वहीं श्रीराम कॉलोनी में 18 वर्षीय युवती, 70 वर्षीय महिला व 19 वर्षीय युवक, सनराइज टाउन में 34 वर्षीय पुरुष, शिवाजी वार्ड में एक ही परिवार के तीन सदस्य 20 वर्षीय युवक, उसकी 17 वर्षीय बहन, 52 वर्षीय मां संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा शिवाजी वार्ड में 62 वर्षीय पुरुष, बसंत विहार कॉलोनी में 24 वर्षीय युवती, स्टेट बैंक कॉलोनी तिली में 3 वर्षीय बालिका, गोपालगंज में 23, 22 व 27 वर्षीय युवक, सागर विवि में 33 वर्षीय पुरुष और वृंदावन वार्ड में 27 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिला।
153 वीं मौत; परसोरिया के कोरोना पॉजिटिव वृद्ध की मौत
बीएमसी के कोविड आईसीयू वार्ड में मंगलवार सुबह एक वृद्ध ने दम तोड़ दिया। परसोरिया निवासी 73 वर्षीय वृद्ध 18 मार्च को सांस लेने में समस्या की शिकायत लेकर बीएमसी में भर्ती हुए थे। जांच के बाद 19 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वृद्ध को इलाज के लिए आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां तीन दिन तक चले इलाज के बाद मंगलवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। वृद्ध के शव को थ्री लेयर कवर में पैक कर अंतिम संस्कार के लिए नगर निगम के हैंडओवर किया गया है। इसके पहले 5 मार्च को कोरोना से मौत हुई थी। कोविड से सागर में यह 153 वीं मौत है।
गोला बनाकर कलेक्टर ने दिया सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश, सायरन बजते ही थम गए पहिए
मंगलवार सुबह 11 बजे शहर के विभिन्न स्थानों पर सायरन बजते ही लोगों के कदम व गाड़ियों के पहिए दो मिनट के लिए थम गए। सुबह मुख्य कार्यक्रम सिविल लाइन और शाम 7 बजे तीनबत्ती चौराहे पर हुअा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लोगों ने मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का संकल्प लिया।
कलेक्टर दीपक सिंह ने सिविल लाइन में एक दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने अपने हाथ से गोला भी बनाया। शहर के मुख्य चौराहों, बाजारों, पुलिस वाहन, फायर फाइटर व कुछ भवनों में लगे सायरन बजाया गए। सुबह के कार्यक्रम के बाद अधिकारियों ने दुकानदार व लोगों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की समझाइश दी। इस दौरान अफसरों के साथ चल रहे कर्मचारियों ने ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। वह भीड़ लगाकर अफसरों के आसपास ही खड़े हो गए।
लोगों को जागरुक करने के लिए हफ्ते भर बजेगा सायरन
जन-जागरूकता के लिए एक सप्ताह तक रोज सुबह 11 व शाम 7 बजे दो मिनट के लिए सायरन बजाया जाएगा। धार्मिक त्योहारों में जुलूस व मेले नहीं लगेंगे। कार्यक्रम में कमिश्नर मुकेश शुक्ला, आईजी अनिल शर्मा, निगम आयुक्त आरपी अहिरवार सहित अन्य अधिकारियों ने संकल्प लिया।