जिला अस्पताल में हंगामा और बदसलूकी ने पहुंचाया जेल: डॉक्टर से हाथापाई करने के बाद एएसआई को थप्पड़ मारा था, मां-बेटे समेत सहयोगी पर डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट भी लगाया

जिला अस्पताल में हंगामा और बदसलूकी ने पहुंचाया जेल: डॉक्टर से हाथापाई करने के बाद एएसआई को थप्पड़ मारा था, मां-बेटे समेत सहयोगी पर डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट भी लगाया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • The ASI Was Slapped After A Scuffle With The Doctor, The Mother And Son Along With The Colleague Also Imposed The Doctor Protection Act.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिला अस्पताल में सोमवार रात एक्सीडेंट में घायल पति व पुत्र का इलाज कराने पहुंची महिला ने परिचितों के साथ जमकर हंगामा मचाया। ड्यूटी डॉक्टर से हाथापाई की और अस्पताल चौकी के एएसआई को भी थप्पड़ मारा था। रात में पुलिस ने उत्पात मचाने वाले मां-बेटे व सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा के अलावा डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है।

दुर्घटना में घायल होने पर पति व पुत्र काे अस्पताल लेकर पहुंची थी महिला

नीलगंगा थाना क्षेत्र के न्यू इंदिरानगर निवासी किरण पति अनिल सिंह पति व बेटे को चोट लगने पर इलाज कराने जिला अस्पताल लेकर आई थी। ड्यूटी डॉक्टर दीपक शर्मा ने दोनों को भर्ती करने के लिए कहा तो महिला बोली प्राथमिक उपचार कर दो, मैं प्राइवेट अस्पताल लेकर जाऊंगी। इस पर डॉक्टर ने भर्ती पर्चा अस्पताल में ही जमा कराने को कहा तो महिला ने डॉक्टर के हाथ से पर्चा छीन लिया और हाथापाई और झूमा-झटकी की। इस दौरान उसका पुत्र व सहयोगी मयंक भी विवाद पर उतारू हो गए। अस्पताल चौकी के एएसआई नारायण पाल को भी थप्पड़ मार दिया था।

रात में ही चार थानों का पुलिस बल अस्पताल पहुंचा था और हंगामा करने वालों को पकड़ा। मंगलवार को कोतवाली पुलिस महिला और उसके बेटे शुभम समेत सहयोगी मयंक को दोबारा घटनास्थल जिला अस्पताल लेकर पहुंची। यहां तीनों आरोपियों का मेडिकल कराया गया। पुलिस ने मौका नक्शा भी तैयार किया। तीनों को कोर्ट में पेश करने पर सेंट्रल जेल भेज दिया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि महिला का पति अभी अस्पताल में उपचाररत होने से उसे आरोपी नहीं बनाया, वहीं उसके अन्य सहयोगियों की विवाद में लिप्तता नहीं पाए जाने पर उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया।

खबरें और भी हैं…



Source link