Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
क्या आप यह सोच सकते है कि अस्थाई दीवार पर नम्बर लिखने से किसी की हत्या का कारण बन सकती है।अस्थाई बाउंड्री वॉल पर मोबाइल नम्बर लिखना एक युवक को भरी पड़ गया ।
घटना खजराना थाना क्षेत्र के पुष्प विहार कॉलोनी की है जहां बुधवार 4 बजे दोपहर मजरूह इरफान पटेल (27) साल अस्थाई दीवार बनाने का काम कर रहा था। उसी समय नजदीक में अन्य युवक गणेश भी बाउंड्री वॉल का ही काम कर रहा था। लेकिन मृतक इरफान ने गणेश की बाउंड्री वॉल पर अपना मोबाइल नंबर लिख दिया जिसके बाद दोनों में कई घंटों तक बहस हुई और विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी गणेश पिता प्रभुलाल पाटिल (30) के साथ अमन पिता सतीशचंद्र नागर (20), दीपक पिता चंपालाल पवार निवासी (19)व अंकुश पिता मुन्ना सिंह सेंगर (18) आरोपियों ने धारदार हथियारों से इमरान पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया, घटना की सुचना लगते ही घायल इरफान का भतीजा आरिफ पटेल उसे एक निजी अस्पताल में लेकर गया । जहा उपचार के दौरान इरफान की मौत हो चुकी थी पुलिस ने मर्ग कायम कर चारों आरोपियों के खिलाफ तलाश शुरू की है जारी है।