Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पुणे16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पहले वनडे में चोटिल ओएन मोर्गन (बाएं) और सैम बिलिंग्स।
26 मार्च को पुणे में होने वाले दूसरे वनडे से पहले इंग्लैंड को झटका लगा है। इंग्लिश कप्तान ओएन मोर्गन और विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स पहले वनडे में चोटिल हो गए। इन दोनों के दूसरे वनडे में खेलने पर सस्पेंस है। मोर्गन उंगली में चोट और बिलिंग्स सीने में चोट से जूझ रहे हैं।
पहले वनडे में इंग्लैंड टीम को भारत के हाथों 66 रन से हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच के दौरान मोर्गन को दाएं हाथ के अंगुठे और इंडेक्स फिंगर में चोट लगी। इस चोट के लिए उन्हें 4 टांके लगाए गए। वहीं, फील्डिंग के दौरान बिलिंग्स डाइव लगाते वक्त सीने में चोट लगा बैठे। उन्हें तत्काल फील्ड से बाहर ले जाया गया था। हालांकि, वे बैटिंग करने आए थे।
फिट होने की कोशिश में जुटे ओएन मोर्गन
मैच के बाद मोर्गन ने कहा कि वे फिलहाल कुछ घंटे इंतजार करेंगे और देखेंगे की चोट में क्या सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं अपने आप को फिट करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि शुक्रवार को मैच में खेल सकूंगा। मोर्गन ने पहले वनडे में 22 रन की पारी खेली थी।

पहले वनडे में मोर्गन के उंगली में चोट लगी।
बिलिंग्स ने सीने में चोट की वजह से फील्डिंग नहीं किया
बिलिंग्स के बारे में पूछे जाने पर मोर्गन ने कहा कि मैंने उनसे बैटिंग को लेकर कोई बात नहीं की है। इसलिए मुझे उनके स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मेरे केस में मैं अभी तो 100% फिट नहीं हूं, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि मैं बैट नहीं उठा सकता। बिलिंग्स इससे पहले 2019 वर्ल्ड कप में भी कंधा डिसलोकेट कर बैठे थे और टूर्नामेंट मिस कर दिया था।
वनडे सीरीज में सभी खिलाड़ियों को दिया जाएगा मौका
मोर्गन ने कहा कि वे वनडे सीरीज में स्क्वॉड में मौजूद ज्यादातर खिलाड़ियों को मौका देंगे। इसके मतलब यह है कि अगले कुछ मैचों में मैट पार्किंसन, रीस टोपले और लियाम लिविंगस्टोन भी खेलते हुए दिख सकते हैं। मोर्गन ने कहा कि वनडे हमारे स्क्वॉड को मजबूत करने का एक जरिया रहा है। हम आने वाले समय में अपने बेस्ट-11 को फील्ड पर उतारना चाहते हैं।

बिलिंग्स को सीने में चोट लगी। इससे पहले 2019 में भी उनका कंधा डिसलोकेट हुआ था।
पहले वनडे में 251 रन पर ढेर हुई इंग्लिश टीम
भारत ने पुणे में खेले गए पहले वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 317 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 251 रन पर लुढ़क गई। मोर्गन ने कहा कि मैच में टीम की बैटिंग 100% नहीं रही। वहीं, फील्डिंग में भी टीम कुछ खास नहीं कर सकी। यही टीम की हार का कारण बना।
प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 और शार्दूल ने 3 विकेट लिए
एक वक्त इंग्लिश टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 135 रन बना लिए थे। इसके बाद टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट गंवा दिए। 176 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद टीम वापसी नहीं कर सकी। भारत की ओर से डेब्यूटांट प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 और शार्दूल ठाकुर ने 3 विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी को समेट दिया।