- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Objection Do Not Increase Rates, Resolved Increased Rates Will Apply; That Is New Colonies Increased By 52%
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शहर और जिले की नई कॉलोनियों में पंजीयन विभाग ने गाइड लाइन की दरें 52 प्रतिशत तक बढ़ा दी है। इसका असर नई कॉलोनियों में मकान-प्लॉट खरीदने वाले परिवारों पर पड़ेगा। उन्हें ज्यादा दरें चुकाना होगी। बढ़ी हुई दरों को लेकर 12 से ज्यादा आपत्ति लगाई गईं। जिनमें दरें नहीं बढ़ाने, प्रस्तावित दरों को कम करने और पूर्व की तरह यथावत रखने आदि शामिल है। इनका निराकरण इस रूप में किया गया है कि बढ़ी हुई दरें ही लागू होंगी।
कमेटी की ओर से आपत्तियों का निराकरण करने के बाद पंजीयन विभाग द्वारा 25-26 मार्च को आईजी पंजीयन भोपाल को नई दरें सबमिट की जाएगी। 31 मार्च को नई दरें अपलोड हो जाएंगी। इसके साथ ही 1 अप्रैल से नई दरें प्रभावशील हो जाएंगी। आगर रोड पर सुरासा में डेवलप हुई कॉलोनियों में 190 प्रति स्क्वेयर फीट तक बढ़ाए गए हैं। यहां की कॉलोनियों की गाइड लाइन 360 रुपए थी, जिसे बढ़ाते हुए 550 रुपए की गई है।
इसको लेकर आपत्ति आई थी कि यहां की दरें नहीं बढ़ाई जाए। उसके बावजूद जिला पंजीयन विभाग ने प्रस्तावित दरों को ही यथावत रखने का पत्र कमेटी और कलेक्टर आशीष सिंह को भेजा है। इससे साफ है कि जो दरें प्रस्तावित की गई हैं, वही 1 अप्रैल से लागू होंगी। प्रस्तावित दरों को कम नहीं किया जाएगा।
1 साल पहले जहां 20 प्रतिशत दरें घटाईं, वहां फिर उतनी ही बढ़ाई
एक साल पहले शहर की जिन कॉलोनियों में 20 प्रतिशत तक दरें घटाई गई थी, वहां फिर से उतनी ही दरें बढ़ा दी है। यानी 20 प्रतिशत दरें फिर बढ़ा दी हैं।
कहां कितनी बढ़ी दरें: हाटकेश्वर विहार की दर 360 से 800 रु. की
- यूडीए के सुझाव पर ही प्राधिकरण की आवासीय योजना शिप्रा विहार व त्रिवेणी विहार में दरें बढ़ाकर 1400 रुपए की गई हैं। कांग्रेस शासनकाल में यहां की दरें 20 प्रतिशत तक कम की गई थी।
- हाटकेश्वर विहार में दर बढ़ाते हुए 360 से 800 रुपए की गई है।
- मंगल सिटी कॉलोनी में 17 प्रतिशत तक दरें बढ़ाई गई हैं। मालविका धाम कॉलोनी में 1350 से बढ़ाकर 1700 रुपए की गई है। संत हिरदाराम कॉलोनी हामूखेड़ी में भी 15 से 20 % तक दरें बढ़ाई है।
बस्तियों में लाखों की आबादी और आपत्ति सिर्फ-12, उसे भी अनसुना कर दिया
प्रस्तावित दरों को लेकर आपत्ति आई थी कि दरें नहीं बढ़ाई जाए। उसके बाद भी दरें बढ़ा दी गई है। सेवा प्रदाता एसोसिएशन की ओर से भी आपत्ति लगाई गई है, जिसमें दरों को पूर्व की तरह यथावत रखने की बात कही गई। 31 मार्च को नई दरें अपलोड होंगी और उसके बाद 1 अप्रैल को दरें चैक होंगी, इस वजह से इस दिन उपपंजीयक कार्यालय तो खुलेंगे लेकिन दस्तावेजों का पंजीयन नहीं हो पाएगा। 2 अप्रैल से लोग रजिस्ट्री करवा सकेंगे।
गाइनलाइन की नई दरें 1 अप्रैल से लागू जाएंगी
^नई कॉलोनियों में 52 प्रतिशत तक दरें बढ़ाई हैं। प्रस्तावित दरों को लेकर 12 आपत्तियां आई थीं, जिनका निराकरण कमेटी ने किया है। अब आईजी पंजीयन को नई दरें सबमिट की जाएगी, जो 31 मार्च तक अपलोड हो जाएगी तथा 1 अप्रैल से नई दरें लागू हो जाएगी।
मंजूलता पटेल, जिला पंजीयक