परिचित से बरगलाया: मोबाइल सुधरवाने गई 10 साल की मासूम को युवक ने अगवा कर दिनभर घुमाया, शाम को लौटा तो लोगों ने देख कर दी पिटाई

परिचित से बरगलाया: मोबाइल सुधरवाने गई 10 साल की मासूम को युवक ने अगवा कर दिनभर घुमाया, शाम को लौटा तो लोगों ने देख कर दी पिटाई


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लसुड़िया पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

दादी के कहने पर मोबाइल सुधरवाने गई 10 साल की नाबालिग को 20 साल के एक युवक ने अगवा किया। आरोपी उसी के मोहल्ले में रहता है। उसने नाबालिग को बाइक पर बैठा कर दिनभर घुमाता रहा। शाम को जब वह मोहल्ले में पहुंचा तो लोगों को देख उसने नाबालिग को गिरा दिया। इस पर गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।

लसूड़डिया पुलिस ने ढाबली में रहने वाले 20 वर्षीय एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। उसके खिलाफ 10 साल की नाबालिग ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि दादी ने उसे सिंगापुर टाउनशिप मे मोबाइल सुधरवाने के लिए भेजा था। रास्ते मे उसे क्षेत्र मे ही मजदूरी करने वाला लड़का मिला। उसने बहला फुसला कर अपनी बाइक पर बैठा लिया। फिर इधर उधर घुमाता रहा। रास्ते में कुछ हरकतें भी करता रहा। आखिरकार दिनभर घुमाने के बाद उसने शाम 6 बजे मांगलिया में जाकर बाइक को गिरा दिया। यह देख आसपास के लोगों ने उसे घेर लिया। फिर नाबालिग से पूछताछ की तो उसने दिनभर की दास्तां बताई। आखिरकार लोगों ने उसको पीटा और उसे पकड़कर दादी के पास लाए।

खबरें और भी हैं…



Source link