पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई: विधायक पति गोविंद सिंह का वेयर हाउस तोड़ा, तीन संदिग्धों से पूछताछ, संरक्षण देने वालों पर एफआईआर

पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई: विधायक पति गोविंद सिंह का वेयर हाउस तोड़ा, तीन संदिग्धों से पूछताछ, संरक्षण देने वालों पर एफआईआर


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दमोह17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस रामबाई के बंगला से एक महिला और पुरुष को पूछताछ के लिए लेकर गई।

  • देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले सक्रिय

हटा के कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में 50 हजार रुपए के इनामी फरार आरोपी और पथरिया की बसपा विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह की खोज में पुलिस अब तक 13 लोगों पर 5 एफआईआर दर्ज कर चुकी है, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है। मंगलवार को पुलिस फिर सक्रिय हुई। सागर रोड स्थित रामबाई के निवास पर पुलिस ने छापा मारा और पूछताछ के लिए स्टाफ और परिजन को बुलाया। उधर पुलिस और प्रशासन ने गोविंद सिंह के गांव हिनौता में शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करके बनाए जा रहे वेयर हाउस काे गिरा दिया। देर शाम तक पुलिस की टीमें सक्रिय रहीं।

इन सबके बीच पथरिया विधायक ने निवास पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान गोविंद सिंह को शासन प्रशासन और न्यायालय के सामने पेश होने की अपील की। दरअसल इस मामले में 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में गोविंद सिंह की ओर से जमानत के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया है। यदि गोविंद सिंह पेश नहीं होते हैं तो कोर्ट उनकी बेल एप्लीकेशन निरस्त कर सकती है। इस बात का भय रामबाई को सता रहा है। इसलिए उन्होंने पति से मंगलवार को हर हाल में पेश होने की अपील की है।

तहसीलदार से मिली शिकायत पर कार्रवाई

दमोह| गोविंद सिंह के ग्राम हिनौता में एक निर्माणाधीन वेयर हाउस तोड़ा गया।

दमोह| गोविंद सिंह के ग्राम हिनौता में एक निर्माणाधीन वेयर हाउस तोड़ा गया।

गोविंद सिंह के पैतृक गांव हिनौता में पुलिस ने दबिश दी। पथरिया तहसीलदार से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने यहां पर शासकीय जमीन पर बन रहे एक वेयर हाउस को गिरा दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह वेयर हाउस गोविंद सिंह बनवा रहे थे। अधिकारियों ने जेसीबी मशीन से पिलर तोड़ दिए और काम रुकवा दिया। इससे कुछ दिन पहले पुलिस ने सागर रोड पर स्थित पथरिया विधायक के निवास के सामने स्थित एक निर्माणाधीन मैरिज गार्डन की दीवार तोड़ दी थी। यह गार्डन गोविंद सिंह का बताया गया था।

तीन घंटे तक सर्चिंग, विधायक के ड्राइवर सुरक्षागार्ड और एक महिला से पूछताछ

इससे पहले एएसपी शिवकुमार सिंह, सीएसपी अभिषेक तिवारी, हटा एसडीओपी भावना दांगी, टीआई इंद्रिरा, कोतवाली टीआई एचआर पांडे, देहात टीआई दीपक खत्री पुलिस फोर्स के साथ निवास पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने सर्चिंग के लिए एक-एक करके लोगों को बुलाया और पूछताछ की। इस बीच वे रामबाई के वाहन चालक, एक महिला और एक सुरक्षा गार्ड को पूछताछ के लिए थाने लेकर गए। तकरीबन तीन घंटे तक पुलिस पूछताछ करती रही और घर के अंदर घुसकर भी मुआयना किया। इस बीच एएसपी शिवकुमार ने पथरिया विधायक रामबाई से पूछताछ की। उनके जाने के बाद रामबाई की सुरक्षा के लिए तैनात दो जवानों को पूछताछ के लिए बुलाया गया। काफी देर बाद एक गार्ड को गाड़ी में बैठाकर पूछताछ के लिए थाने भेजा गया। सुप्रीम कोर्ट ने 26 मार्च तक मध्यप्रदेश पुलिस के डीजीपी को कार्रवाइयों को प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

अब तक 5 एफआईआर और 13 गिरफ्तारियां

सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि गोविंद सिंह की तलाश निरंतर जारी है। अब तक इस मामले में 13 लोगों पर पांच एफआईआर दर्ज कराई गईं हैं। उन्होंने बताया कि 17 मार्च को गोविंद सिंह के भाई महेंद्र सिंह सहित दो भतीजे, 18 मार्च को बटियागढ़ निवासी विजय पिता हामिद राजपूत,सगुन पिता हामिद सिंह राजपूत, रायसेन गैरतगंज निवासी भांजे अनुज पटेल, 19 मार्च को सिमरी कीरत निवासी लीलाधर पटेल, गजाधर पटेल और धर्मानुज पटेल के खिलाफ आरोपी को संरक्षण देने का मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह 20 मार्च को पथरिया नगर निवासी पत्रकार सलीम खां, भूपेंद्र सोनी, दिनेश अहिरवार और दिनेश नामदेव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

विधायक को पति की बेल रिजेक्ट होने का डर, बोलीं- जहां भी हो, वहां के कोर्ट में पेश हो जाओ

निवास पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान पथरिया विधायक रामबाई ने पति से कोर्ट, शासन, प्रशासन के सामने पेश होने की अपील की, उन्होंने कहा कि जहां पर भी उनके पति हों, वे अपने आप को न्यायालय में सरेंडर कर दें, यदि पेश नहीं होंगे तो 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में बेल के लिए लगी एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकती है। इसलिए निवेदन है कि आप जहां पर भी हैं, कोर्ट में पेश हो जाएं।

उन्होंने कहा कि अब तक उन्हें शासन और प्रशासन की ओर से कोई नोटिस नहीं दिया गया है, लेकिन पुलिस परेशान कर रही है, बार-बार बच्चों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भोपाल में निवास पर उनका 13 साल का भतीजा है, उसे पुलिस उठाकर ले गई है। उसके साथ मारपीट की जा रही है। इस तरह मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उनके पति और देवर दोषी नहीं हैं, यदि दोषी पाए जाते हैं तो शासन नहीं मैं स्वयं उन्हें फांसी लगा दूंगी।

खबरें और भी हैं…



Source link