पेंच में बाघ का शिकार: रिजर्व पार्क में 2 बाघों के शव मिले, एक के चारों पंजे कटे थे और खाल गायब मिली; 3 माह में 4 बाघों की हो चुकी है मौत

पेंच में बाघ का शिकार: रिजर्व पार्क में 2 बाघों के शव मिले, एक के चारों पंजे कटे थे और खाल गायब मिली; 3 माह में 4 बाघों की हो चुकी है मौत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Tigers Dead Body Found Found In Madhya Pradesh Pench National Reserve Park

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सिवनी/छिंदवाड़ा7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिवनी के कोकीवाड़ा क्षेत्र में मिला बाघ का शव।

पेंच नेशनल टाइगर रिजर्व पार्क में बाघों की मौत रुक नहीं रही है। 21 घंटे अंदर अलग -अलग जगहों से 2 बाघों के शव मिले हैं। एक बाघ को तो शिकार किया गया है। उसके चारों पंजे कटे हुए हैं, जबकि उसकी खाल निकाली गई है। दूसरे बाघ के सभी अंग सुरक्षित मिले हैं। बाघ के शिकार की सूचना के बाद पार्क प्रबंधन में हड़कंप मचा है। दोनों के शव गश्ती दल को मिले थे। 3 महीने के अंदर 4 बाघों की मौत हो चुकी है। पिछली बाघों की बिसरा रिपोर्ट का अभी तक नहीं आए हैं। इससे पता नहीं चल सका है कि उनकी मौत कैसे हुई है।

पार्क के डायरेक्टर विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि घटनास्थल को चारों तरफ से सुरक्षा घेरा डालकर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पहला शव सोमवार शाम 5 बजे सिवनी के कोकीवाड़ा में मिला था। इसके बाद रविवार को मंगलवार दोपहर 2 बजे गांव सराड़ा के पास नाले में दूसरे बाघ का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला।

पार्क प्रबंधन मौके पर पहुंचकर जांच की। बुधवार की सुबह घटना स्थल के एक किलोमीटर तक स्निपर डॉग की मदद से तलाशी ली गई। लेकिन कुछ नहीं मिला। कोकीवाड़ा में मिले बाघ के शव का पोस्टमाॅर्टम वन्य प्राणी चिकित्सक अखिलेश मिश्रा ने किया। शव के सभी अंग टीम को सुरक्षित मिले।

महाराष्ट्र के गांव के पार दूसरे बाघ का मिला शव, गायब मिले अंग
मंगलवार दोपहर 2 बजे पार्क के नागलवाड़ी रेंज के महाराष्ट्र के सराड़ा गांव के पास एक छोटे से नाले से बाघ का शव मिला। शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत था। उसके चारों पंजे कटे थे और खाल गायब थी। वन्य प्राणी चिकित्सकों का कहना है कि बाघ के शव को देखकर प्राथमिक तौर अनुमान लगाया जा रहा है कि बाघ की मौत 7 से 8 दिन पहले हुई होगी। बाघ की मौत किन परिस्थितियों में हुई बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा।

खबरें और भी हैं…



Source link