बड़ी खबर: इंग्‍लैंड के खिलाफ आखिरी के दो वनडे मैचों से बाहर हुए श्रेयस अय्यर-रिपोर्ट

बड़ी खबर: इंग्‍लैंड के खिलाफ आखिरी के दो वनडे मैचों से बाहर हुए श्रेयस अय्यर-रिपोर्ट


टीम इंडिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में चोटिल हो गए. (AFP)

श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) न सिर्फ इंग्‍लैंड के खिलाफ आखिरी के दोनों वनडे मैच से बाहर हो सकते हैं, बल्कि आईपीएल 2021 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए भी शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे

नई दिल्‍ली. भारतीय टीम इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच जीत चुकी है. भारत ने 66 रनों के अंतर से पहला मैच जीता और अब उसकी नजर दूसरा मैच जीतकर टेस्‍ट और टी20 के बाद वनडे सीरीज पर भी कब्‍जा जमाने की है. दोनों के बीच 26 मार्च को दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा, मगर इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है. नंबर चार के बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर बाकी बचे हुए दोनों मैचों से बाहर हो सकते हैं. दरअसल पहले मैच में इंग्‍लैंड के सलामी बल्‍लेबाज जॉनी बेयरस्‍टो के शॉट को रोकने के चक्‍कर में अय्यर अपने बाएं कंधे पर गिर गए , जिससे उनका कंधा खिसक गया. वह दर्द से कराहते हुए उस समय ही मैदान से बाहर चले गए थे.

बीसीसीआई ने एक सूत्र ने हिंदुस्‍तान टाइम्‍स को बताया कि अय्यर न सिर्फ आखिरी के दोनों वनडे मैचों से बाहर किया गया हैं, बल्कि वह आईपीएल 2021 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए शुरुआती कुछ मैच भी नहीं खेल पाएंगे. दिल्‍ली कैपिटल्स के कप्‍तान अय्यर को सर्जरी की आवश्‍यकता हो सकती है और अगर ऐसा होता है तो वह करीब दो महीने के लिए मैदान से दूर हो सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव को मिल सकता है डेब्‍यू का मौका
अय्यर के बाहर होने पर सूर्य कुमार यादव वनडे क्रिकेट में डेब्‍यू कर सकते हैं. उन्‍होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ इसी महीने टी20 क्रिकेट में भी डेब्‍यू किया था और पहले ही मैच में अर्धशतक जड़ दिया था. अगर मैनेजमेंट सूर्य को मौका नहीं देती है तो उसके पास ऋषभ पंत रिजर्व में हैं. वहीं रोहित शर्मा के भी अगले मैच खेलने पर कयास लगाए जा रहे हैं, क्‍योंकि पहले मैच में वह भी चोटिल हो गए थे. अय्यर और रोहित के बाहर होने पर पंत और सूर्य को मिडिल ऑर्डर पर मौका मिल सकता है.








Source link