भाई Hardik Pandya की तरह रोमांटिक है Krunal Pandya की पर्सनल लाइफ, ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी

भाई Hardik Pandya की तरह रोमांटिक है Krunal Pandya की पर्सनल लाइफ, ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी


पुणे: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के भाई क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) का आज 30वां जन्मदिन है. अपने जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने भारत (Team India) के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.

वनडे करियर का शानदार आगाज 

क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने अपने डेब्यू मैच को यादगार बनाते हुए गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया. 

31 गेंदों पर ठोक दिए 58 रन

क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने अपने डेब्यू मैच में बैटिंग करते हुए 31 गेंदों पर 58 रन ठोक दिए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए भी क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने एक विकेट झटका.

 

रोमांटिक है लव स्टोरी 

क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह उनके भाई हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की तरह ही रोमांटिक है. क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) की शादी 27 दिसंबर 2017 को पंखुरी शर्मा के साथ हुई थी.

ऐसे हुई थी पहली मुलाकात 

पंखुड़ी और क्रुणाल की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. दोनों को एक कॉमन फ्रेंड ने मिलवाया था. इसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. आईपीएल में भी कई बार क्रुणाल और पंखुड़ी की तस्वीर वायरल हुई थी. आखिरकार दोनों ने 27 दिसंबर 2017 को शादी कर ली.





Source link