Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बारिश हवा और ओलों की वजह से गेहूं की फसल को हुआ नुकसान।
- दिन में खिलती धूप रात में छा जाते बादल
बीते दो दिन से जिले के मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। दिन में जहां धूप की वजह से लोग पसीना-पसीना होते हैं। शाम होते ही मौसम करवट बदलने लगता है। जिले में रात के समय धूल भरी हवाएं चलने लगती हैं। बुधवार की रात बूंदाबांदी शुरू होते ही कई जगह ओले भी गिरे। रात में होने वाली बारिश की वजह से सुबह से ठंडी हवाएं चलती रही हैं।
इन दिनों मौसम में बादल, धूप और हवाओं की अठखेलियां रही हैं। दिनभर धूप और हवाओं के साथ शाम होते ही बादल छाना शुरू हो जाते हैं। बुधवार देर रात को जिले में कई जगह बूंदाबांदी हुई। मिहोना, रौन, मछंड कस्बे के कई गांवों में बूंदाबांदी के साथ ओले भी गिरे। यह ओलों का आकार बड़ा होने की वजह से खेतों में पकी खड़ी फसलों को सीधे तौर पर नुकसान हुआ है। तेज हवा, बारिश व ओलों की वजह से फसलें खेतों में बिछ गई हैं। हालांकि कृषि विभाग के अधिकारी इस नतीजे तक नहीं पहुंचे कि कितने किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा हानि चना, सरसों, मसूर, मटर और गेहूं की फसल को होने की बात कृषि अधिकारी कह रहे हैं।