वीरेंद्र सहवाग मंदिरों की जर्जर अवस्था को देखकर दुखी हैं
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (virender sehwag) ने कहा कि मंदिरों को ऐसे देखना काफी दर्दनाक है. इनका काफी महत्व है
वीडियो में मंदिर जर्जर अवस्था में नजर आ रहा है. सदगुरु ने इस वीडियो को सीएमओ तमिलनाडु को टैग करने के साथ ही वीरेंद्र सहवाग को भी टैग किया.
A temple that was! Let alone being a place of devotion & transformation is not safe even for drunkards & loiterers. Time to #FreeTNTemples –Sg@CMOTamilNadu @mkstalin @virendersehwag https://t.co/R2yR4mdYKc
— Sadhguru (@SadhguruJV) March 24, 2021
जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले सहवाग ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि मंदिरों को इस दुर्दशा में देखना दर्दनाक है, जिसका इतना बड़ा महत्व था और हजार साल के इसके इतिहास को कम किया जा रहा है.
So painful to see temples which held such great significance and 1000’s of years of history being reduced to this.
It’s high time this is corrected and through a proper process,management of temples everywhere be handed over to devotees. With Sadhguru in this much needed cause. https://t.co/DrxdL3mBZK— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 24, 2021
यह भी पढ़ें :
विराट कोहली को परेशान करने वाले अनजान गेंदबाज को मुंबई इंडियंस ने खरीदा, कद 6 फीट 8 इंच
ICC T20 Rankings: कप्तान विराट कोहली को हुआ एक स्थान का फायदा, रोहित ने भी लगाई छलांग
सहवाग ने कहा कि यह बिल्कुल सही समय है कि एक सही प्रक्रिया के जरिए हर जगह मंदिरों का प्रबंधन भक्तों को सौंप दिया जाए. सहवाग की इस सलाह की सोशल मीडिया पर काफी सराहना की जा रही है.