Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंडएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- जनसुनवाई में लोगों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
कलेक्टर साहब, मेरे दोनों पैर खराब हैं, यहां तक आने में मुझे काफी परेशानी होती है। इसलिए मुझे बैट्री वाला ई-रिक्शा दिला दो। यह बात मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान जौरी अहीर निवासी रामनिवास यादव ने कलेक्टर सतीष कुमार एस से कही। रामनिवास यादव ने कलेक्टर से कहा कि ई-रिक्शा के लिए मैं कई अधिकारियों से मिला, लेकिन सभी मुझे सिर्फ आश्वासन देते हैं। किसी ने ई-रिक्शा नहीं दिलाया, अब आपके पास ही आखिरी आश लेकर आया हूं। रामनिवास यादव की बात सुनकर कलेक्टर उनको ई-रिक्शा दिलाने का आश्वासन दिया।
इसी क्रम में पृथ्वीपुरा निवासी आनंदी ने कहा कि साहब बेटी की शादी करना है। लेकिन मेरे पास बेटी के हाथ पीले करने तक के पैसे नहीं है। मुझे प्रशासन से कुछ आर्थिक सहायता दिला दो। बालूनपूरा निवासी प्रभुदयाल ने कलेक्टर को शिकायती आवेदन देते हुए कहा कि गांव में नाली बंद होने से घर के बाहर गंदा पानी भरा रहता है। वहीं जनसुनवाई में कलेक्टर ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैंडपंपो का संधारण, पेंशन, सड़क दुर्घटना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं सहित सहित कुल 90 लोगों शिकायतें आईं।