Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोम्या
एरोड्रम पुलिस ने बच्ची की शिकायत पर उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं पूरे ही मामले में बच्ची ने पुलिस को चाइल्ड लाइन के जरिए शिकायत की उसकी मां उसे लगातार प्रताड़ित कर रही है। एरोड्रम टीआई राहुल शर्मा ने बताया कि बच्ची की रिपोर्ट पर उसकी मां के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट (जेजे एक्ट) के तहत केस दर्ज किया है। बच्ची की मां गुस्सैल स्वभाव की है। उसका पति से भी लंबे समय से विवाद चल रहा है।और पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।
चाइल्डलाइन के अधिकारियों ने बताया कि घटना 31 दिसंबर 2020 की है जब चाइल्डलाइन को 108 टोल फ्री नम्बर पर सुचना मिली कि एरोड्रम थाना क्षेत्र के आम्रकुंज इलाके में रहने वाले महिला द्वारा अपनी बच्ची को रोजाना पीटा जा रहा है। सूचना के बाद 1 जनवरी 2021 को चाइल्ड लाइन द्वारा एरोड्रम पुलिस को सूचना दी गई और एरोड्रम पुलिस की सहायता से 6 साल की मासूम को रेस्क्यू किया .. चाइल्डलाइन की टीम जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि एक माही अपने बच्चे पर जुल्म ढा रही है और शिकायत करने वाला कोई नहीं उसका पिता ही है। जिसके बाद चाइल्डलाइन और पुलिस अधिकारियों ने कई बार मां को समझाने की कोशिश की लेकिन मां के द्वारा स्वभाव नहीं दिखा । बच्ची को मधुमिलन स्थित राजकीय आश्रम भेजा दिया गयाथा जहां पर बच्ची का उपचार कर बच्ची से बातचीत भी की गई जिसमें बच्ची का कहना था कि उसकी मां उसे बहुत अधिक मारती है और शरीर पर बच्ची के चोट के निशान भी दिखाई दिए थे।लम्बे समय से समझाइश के बाद भी प्रिय का सवभाव न बदलता देख उस पर मामला दर्ज किया है
आठ साल पहले हुयी थी शादी — बच्ची के पिता विजय एक साड़ी की दुकान में काम करते हैं और निम्न वर्गीय परिवार के हैं माता प्रिया से उनकी शादी 8 साल पहले हुई थी लेकिन प्रिया का व्यवहार थोड़ा अजीब था और मासूम तुमने के जन्म के बाद से ही प्रिया और चिड़चिड़ी रहने लगी जिसके बाद वह कई बार बच्ची के साथ मारपीट किया करती थी कई बार पिता के समझाने के बाद भी प्रिया नहीं समझी और मजबूरन पिता विजय को चाइल्ड लाइन में शिकायत दर्ज करना पड़ी जिस पर कार्रवाई की गई। चाइल्डलाइन और पुलिस के अधिकारियों ने कई बार प्रिया को समझाया लेकिन किसी तरह से ना समझने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 327 और जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।