मिलावटखोरों के खिलाफ सजगता: फूड सेफ्टी ऑफिसर ने लहार और दबोह में किराना दुकानों से लिए सैंपल

मिलावटखोरों के खिलाफ सजगता: फूड सेफ्टी ऑफिसर ने लहार और दबोह में किराना दुकानों से लिए सैंपल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Food Safety Officer Filled Samples At Grocery Stores In Lahar And Daboh Https: Onecms.bhaskar.com Add news taxo

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

किराना दुकान पर सैंपल लेते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी।

  • घी, बेसन, रवा और मैदा को मिलावटी बेचने की मिली थी सूचना

होली का त्योहार नजदीक आते ही जिले की दुकानों पर मिलावटखोरों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया। जिले के दबोह और लहार कस्बे में पहुंचकर फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अफसरों ने सैंपलिंग की कार्रवाई की। यहां दोनों कस्बे की एक-एक किराना दुकान से सैंपल भरे। यह सैंपल को परीक्षण के लिए भेजे गए हैं।

फूड सेफ्टी ऑफिसर रीना बंसल को सूचना मिली, लहार और दबोह कस्बे में किराना दुकान पर मिलावटी सामान बेचा जा रहा है। वे दल बल के साथ मिलावटखोरी की जांच करने पहले दबोह कस्बे पहुंचीं। यहां आकाश किराना स्टोर पर घी और बेसन के सैंपल लिए। इसके बाद वह लहार कस्बे पहुंचीं, जहां उन्होंने पूरन राठौर किराना स्टोर से रबा और मैदा के सैम्पल भरे। यह सैंपल को जांच के लिए भेज गए है।

दुकानों पर नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों ने किराना दुकानों पर साफ स्वच्छता देखी। इसके अलावा दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए जाने काे लेकर गोल घेरे बनाए गए। इन दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था। कोरोना को देखते हुए लोग जागरूक नहीं मिले। दुकानदार से लेकर ग्राहकों के चेहरे पर मास्क नहीं था।

खबरें और भी हैं…



Source link