मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी कायरन पोलार्ड के पिता का निधन, सचिन तेंदुलकर ने बंधाया ढांढस

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी कायरन पोलार्ड के पिता का निधन, सचिन तेंदुलकर ने बंधाया ढांढस


आईपीएल खिताब जीतने के बाद अपने पिता के साथ कायरन पोलार्ड (फोटो साभार-kieron.pollard55)

मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी कायरन पोलार्ड के पिता का निधन हो गया है. इस दुख के घड़ी में सचिन तेंदुलकर ने पोलार्ड को ढांढस बंधाया है.

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के कप्तान और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड (kieron pollard) के पिता का निधन हो गया है. कैरेबियाई विस्फोटर ऑलराउंडर पोलार्ड ने यह जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए दी. पोलार्ड की कप्तानी में हाल में ही वेस्टइंडीज टीम ने श्रीलंका को वनडे और टी20 सीरीज में मात दी है. पोलार्ड 9 अप्रैल से होने वाले आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा होंगे.

पोलार्ड ने पिता के निधन की जानकारी देते हुए उनके साथ एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में पोलार्ड और उनके पिता आईपीएल ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं. पोलार्ड ने इसके कैप्शन में लिखा, ‘मुझे पता है आप जहां भी है किसी अच्छी जगह पर ही होंगे। आपने बहुत से लोगों का दिल छुआ है. मैं आपको हमेशा गौरवान्वित करता रहूंगा.’

कायरन पोलार्ड अपने पिता के साथ.

सचिन ने दी श्रद्धांजलिभारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने पोलार्ड के पिता के निधन ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. सचिन ने लिखा, ”मुझे अभी-अभी पता चला है कि आपके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे. इस दुख की इस घड़ी में आपके और आपके परिवार के सभी सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. भगवान आपको इस क्षति से उबरने की शक्ति दे.”








Source link