Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मेहगांव क्षेत्र के गाता गांव में एक शासकीय रास्ते पर दबंगों ने जबरन कब्जा करते हुए रास्ते को अपने खेत में मिला लिया है। जिसके कारण गांव के अन्य ग्रामीणों को अपने खेत पर जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में इस पीड़ित किसान कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। प्रशासन की अनदेखी के कारण ग्रामीणों को मजबूरी में अपने खेतों पर घूमकर लंबा रास्ता तय करते हुए अपने खेतों पर पहुंचना पड़ रहा है।
रकबा नंबर 712 खेत के पास एक शासकीय आम रास्ता था, जिस पर दबंगों ने जबरन कब्जा करते हुए उसको अपने खेत में मिलाया है।जिसके कारण रास्ता बंद हो गया है। कच्चे रास्ते पर दबंगों द्वारा कब्जा किए हुए लगभग तीन साल बीत गए हैं, लेकिन अभी तक रास्ते को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया है। जबकि पीड़ित किसान कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है। वहीं जब-जब ग्रामीणों ने दबंगों से आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा है, तो दबंग लोग मारपीट पर आमादा हो जाते हैं।
नहीं आई शिकायत
वहीं इस संबंध में आरएन खरे, तहसीलदार, मेहगांव इस संबंध में मेरे पास अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। अगर ग्रामीण मेरे पास आते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।