सतना में सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसा पुलिस वाहन: थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल, जवानों की देखभाल के लिए रातभर अस्पताल में बैठे रहे SP

सतना में सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसा पुलिस वाहन: थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल, जवानों की देखभाल के लिए रातभर अस्पताल में बैठे रहे SP


  • Hindi News
  • Mp
  • Local
  • Rewa
  • Three Policemen, Including The Station In charge, Were Injured, And The SP Remained In The Hospital Overnight Under The Custody Of The Jawans.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रीवा17 मिनट पहले

पुलिसकर्मियों का वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गया। हादसे में टीआई समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।

  • रात 12 बजे सतना में हुई क्राइम मीटिंग से लौट रहे थे
  • चित्रकूट के नयागांव थाना प्रभारी की हालत गंभीर

सतना से चित्रकूट जा रहा पुलिसकर्मियों का वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गया। हादसा बगहा स्टेट हाइवे पर मंगलवार देर रात करीब 1 बजे हुआ। हादसे में नयागांव SI रामविलास त्रिपाठी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। वे सतना में आयोजित क्राइम मीटिंग में शामिल होकर लौट रहे थे। सभी घायलों को संजय गांधी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां TI की हालत गंभीर है। सूचना पर सतना एसपी धर्मवीर सिंह भी अस्पताल पहुंचे। अपने साथियों की देखभाल के लिए एसपी पूरी रात अस्पताल में बैठे रहे। जब डॉक्टरों ने स्वास्थ्य में सुधार का आश्वासन दिया, तब कहीं वे गए।

​​​​​SP धर्मवीर सिंह यादव ने मंगलवार रात 9 बजे क्राइम मीटिंग रखी थी। बैठक में जिले भर के थाना प्रभारी शामिल हुए थे। मीटिंग करीब 9 बजे से चलकर रात 11 बजे तक चली। टास्क मिलने के बाद सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र रवाना हुए थे। इसके बाद चित्रकूट के नयागांव थाना प्रभारी आरबी त्रिपाठी भी सतना में स्थित अपने घर पहुंचे। रात करीब 12 बजे खाना खाने के बाद ड्राइवर और एक अन्य पुलिसकर्मियों समेत बगहा स्टेट हाइवे से चित्रकूट के लिए निकले। सामने से तेज रफ्तार से ट्रक आ रहा था। उससे बचने के लिए ड्राइवर ने गाड़ी का एक पहिया सड़क के नीचे उतार दिया। वहीं सड़क किनारे तिरपाल से ढंका हुआ ट्रक खड़ा था। ट्रक की स्टॉप लाइट भी नहीं जल रही थी। आसपास संकेतक भी नहीं लगे थे। अचानक वाहन ट्रक में पीछे से घुस गया। इससे थाना प्रभारी समेत ड्राइवर और आरक्षक घायल हो गए।

हादसे में बोलरो वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गया।

एसपी खुद रीवा लेकर पहुंचे

सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को सतना के अस्पताल भिजवाया गया। सूचना पर एसपी धर्मवीर सिंह यादव भी जिला अस्पताल पहुंच गए। टीआई की स्थिति गंभीर होने पर एसपी खुद उन्हें रीवा मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों के मुताबिक टीआई के सिर में गहरी चोट है। खून भी ज्यादा बह गया है। इस कारण एसपी पूरी रात अस्पताल में ही बैठकर अपने साथियों की स्थिति का जायजा लेते रहे। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि जवानों के इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जाए। जरूरत पड़ने पर तुरंत भोपाल, जबलपुर या नागपुर ले जाया जा सकता है। ते हैं।

अगले 48 घंटे अहम

डॉक्टरों का कहना है, थाना प्रभारी के सिर में ज्यादा चोट है। शुरुआती दौर में 48 घंटे का ट्रीटमेंट जरूरी है। फिलहाल थाना प्रभारी खतरे से बाहर हैं, लेकिन रिकवर होने में सात से आठ दिन लग जाएंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link