समस्या: बारिश के बाद गौरी सरोवर रोड पर हुआ जलभराव, नहीं कराया स्थायी समाधान

समस्या: बारिश के बाद गौरी सरोवर रोड पर हुआ जलभराव, नहीं कराया स्थायी समाधान


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सड़क पर जलभराव के कारण लोगों को आने-जाने में हुई परेशानी

  • सरोवर फुल होने पर सड़क पर आ जाता है पानी, इससे आवागमन होता है प्रभावित

शहर में सोमवार- मंगलवार की रात आई आंधी के साथ हुई बारिश के दौरान 18 मिलीमीटर पानी बरसा। सुबह गौरी सरोवर रोड पर गऊ घाट मंदिर के निकट जलभराव हो जाने से आवागमन की समस्या उपज गई। इस समस्या के निदान के लिए नगर पालिका के अमले द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए टैंकर भिजवा कर रोड पर भरे पानी को खाली कराने का शुरू करा दिया गया। फिर भी आवागमन करने वालों को दोपहर बाद तक परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह समस्या शहर में बारिश होने पर पिछले सालों से उपजने लगी है अन्यथा पहले नहर से पानी आने के बाद इस प्रकार के हालात बनते थे। इस समस्या के उपजने का एक बड़ा कारण सरोवर के ओवर फ्लो होने पर जिन नालों से पानी निकलता था उनसे उल्टे सरोवर में पानी पहुंचना है।

सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात शहर में 18 मिमी बारिश हुई और सुबह देखा गया तो गोरी सरोवर पर पानी भरा हुआ था। इस कारण लोगों को परेशानी हुई। सीएमओ द्वारा तत्काल टैंकर भिजवाकर पानी कराने की प्रक्रिया शुरू कराने के साथ ही सफाई कर्मचारी भिजवाए गए। जिन्होंने दिन भर की मशक्कत के बाद शाम तक काफी हद तक रोड से पानी निकाल दिया था।

स्थायी समाधान नहीं, उपजती रहेगी समस्या
गौरी सरोवर रोड पर गणेश मंदिर से लेकर गऊ घाट मंदिर तक जलभराव की समस्या कभी भी उपजने की स्थिति बनने लगी है। करीब आठ महीने पहले तो रोड पर गौरी तालाब जैसा समानांतर सरोवर नजर आने लगा था। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए जब तक आवश्यक पहल नहीं की जाएगी तब तक इसके कभी भी उपजने की स्थिति बनती रहेगी। जब समस्या उपजती है तब लोगों को फेर के रास्तों से आवागमन करने को मजबूर होना पड़ता है। जिसमें समय व धन दोनों ही अधिक खर्च होते हैं।
दीवार हुई क्षतिग्रस्त, हादसे की आशंका
गौरी सरोवर में क्षमता से अधिक पानी भर रहने से जहां एक ओर सीसी रोड क्षतिग्रस्त होती जा रही है, वहीं दूसरी ओर रोड के किनारे बनवाई गई खंडों की दीवार भी टूटफूट रही है। अगर समय रहते इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं कराया गया तो एक ओर सीसी रोड और दूसरी ओर खंडों की दीवार को अधिक नुकसान होगा। रोड पर जलभराव होने के दौरान मंदिर आने- जाने वालों को भी परेशानी का सामना करने को मजबूर होना पड़ता है। सर्वाधिक परेशानी वृद्धजन, महिलाओं और बच्चों को होती है।

यह हैं जिम्मेदार
समस्या का स्थायी समाधान कराएंगे

  • गौरी सरोवर रोड पर जलभराव होने की जानकारी लगते ही टैंकर से पानी खाली कराने की व्यवस्था कराई गई। इसके साथ ही कर्मचारियों को भेजकर साफ- सफाई कराई गई है। फिलहाल समस्या का समाधान हो गया है। स्थाई समाधान की पहल की जाएगी। – सुरेंद्र शर्मा, सीएमओ भिंड

खबरें और भी हैं…



Source link