सात दिवसीय शिविर: एनएसएस शिविर का समापन, शिविरार्थियों को दिए प्रमाण पत्र

सात दिवसीय शिविर: एनएसएस शिविर का समापन, शिविरार्थियों को दिए प्रमाण पत्र


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

पचमढ़ी2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शासकीय महाविद्यालय पचमढ़ी की राष्ट्रीय सेवा याेजना (एनएसएस) के तत्वावधान में आयाेजित सात दिवसीय पूर्णकालिक शिविर का मंगलवार काे समापन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि डॉ. पीके जैन, साधना जैन एवं स्काउट एंड गाइड के अधिकारी सुनील पटेल, आरएस ठाकुर, आरएस बेहेरा, बिल्किस शेख आदि सम्मिलित हुए। शिविर संचालिका शफिया जहरा ने पिछले 6 दिन की गतिविधियों के बारे में बताया।

शिविर के अंतिम दिन महिला सशक्तिकरण एवं नशामुक्ति विषय पर गोद ग्राम नालंदा टोला में नुक्कड़ नाटक किया गया। सभी शिविरार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए। सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी राज यादव एवं शेफाली राणा, सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन टीना गोहर एवं अनुशासन के लिए लता यादव और शुभम उइके को पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य डॉ. एस शेखर ने आभार व्यक्त किया। संचालन शिविर उपसंचालक डाॅ. ज्योति बघेल ने किया। क्रीड़ा अधिकारी सत्य प्रकाश पटेल, भूतपूर्व स्वयंसेवक रोहन झा, दीपिका नागोत्रा आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…



Source link