Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- गोहद कस्बे के किला रोड सती बाजार की घटना
गोहद कस्बे के किला रोड सती बाजार में एक घर में एसी (एयर कंडीश्नर) सुधारने आए युवक उस समय करंट लग गया, जब वह घर में पर्दे का पाइप हटा रहा था। घर के लोग युवक को तत्काल अस्पताल लेकर दौड़े। जहां डाक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया है। बताया जा रहा है कि गोहद नगर में किला रोड, सती बाजार स्थित लक्ष्मण पुत्र भोगीराम गुप्ता के घर का एसी खराब था, जिसे सुधारने के लिए उन्होंने मंगलवार को ओम नारायण (25) पुत्र गिर्राज सिंह तोमर निवासी लल्लू सिंह का पुरा नौनेरा मालनपुर को बुलाया,ओमनारायण ने शाम करीब 5 बजे लक्ष्मण के घर की एसी सुधार दी।
इसके बाद लक्ष्मण ने ओम नारायण को चाय पीने के लिए बैठाया। इसी दौरान परिवार के किसी सदस्य के कहने पर वे पर्दे का पाइप उतारने लगे, तभी वह 11 केवी लाइन से टकरा गया और ओम नारायण को करंट लगने से वह मूर्छित होकर जमीन पर गिर गया।
आनन फानन में गुप्ता परिवार ओम नारायण को लेकर गोहद अस्पताल पहुंचा। जहां डाक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर गोहद पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराया। साथ ही मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया है।