IND VS ENG: क्रुणाल पंड्या और टॉम कर्रन के बीच हुआ ‘झगड़ा’ (PC-AFP)
क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने अपने वनडे डेब्यू में 31 गेंदों में नाबाद 58 रनों की पारी खेली हालांकि अर्धशतक पूरा करते ही वो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम कर्रन (Tom Curran) पर भड़क गए.
क्रुणाल पंड्या ने जैसे ही अपना अर्धशतक पूरा किया वो टॉम कर्रन (Tom Curran) को गुस्से में कुछ शब्द कहते दिखाई दिये. इस दौरान अंपायर और इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर ने बीच-बचाव किया. घटना भारतीय पारी के 49वें ओवर में घटी जब हार्दिक पंड्या एक रन लेकर नॉन स्ट्राइक छोर पर पहुंचे और टॉम कर्रन ने उन्हें कुछ कहा. कर्रन की बात सुनकर पंड्या भड़क गए और उनके पीछे जाकर कुछ कहने लगे. इसके बाद अंपायर ने क्रुणाल पंड्या को आगे बढ़ने से रोका. क्रुणाल पंड्या ने कर्रन की शिकायत अंपायर से की.
IND VS ENG: प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर विराट कोहली ने छोड़ा आसान कैच, रन आउट भी नहीं कर पाए
— tony (@tony49901400) March 23, 2021
टॉम कर्रन की धुनाई
बता दें टॉम कर्रन ने पहले वनडे में सिर्फ बातें ही की क्योंकि गेंदबाजी के मोर्चे पर वो फ्लॉप साबित हुए. क्रुणाल से बहस करने के बाद टॉम कर्रन की गेंद पर केएल राहुल ने गजब का छक्का लगाया. टॉम कर्रन ने 10 ओवर में 63 रन दिये और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. वहीं दूसरी ओर क्रुणाल पंड्या ने महज 26 गेंदों में अर्धशतक जड़ डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया. अपने अर्धशतक के बाद क्रुणाल पंड्या भावुक नजर आए वो छोटे भाई हार्दिक से गले लिपटकर रोते हुए दिखाई दिये. क्रुणाल पंड्या ने अपना अर्धशतक पिता हिमांशु पंड्या को समर्पित की जिनका हाल ही में निधन हुआ है.