पुणे: भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) की जर्सी के नीचे लाल टी-शर्ट पहने नजर आए. कोहली के लाल टी-शर्ट पहनने को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस खुद को रोक नहीं पाए और तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे. कुछ लोगों ने माना कि यह विराट कोहली का कोई टोटका है. कोहली ने टीम इंडिया की जर्सी के नीचे लाल टी-शर्ट क्यों पहन रखी थी, इसका फिलहाल खुलासा अभी नहीं हो पाया है.
That Red T-shirt helped #Kohli to gain his Form ?
Seeing it regularly these days.Cricketers have some superstitions, no doubt. #ViratKohli #INDvENG #INDvsENG pic.twitter.com/BBCLRCf5wk
— g0v!ñD $#@®mA (@rishu_1809) March 23, 2021
Kohli got his red t-shirt again today. Maybe the luck he believes #INDvENG #ViratKohli pic.twitter.com/WL3WKPJMY7
— as|am (@asIam_as) March 23, 2021
Virat Kohli wearing a red T-shirt inside the India jersey is super cool and started this from T20 series, chances of some sort of luck factor – someone should ask about this in press.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 23, 2021
क्या ये कोहली का टोटका है?
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने विराट कोहली की तस्वीर पर कमेंट करते हुए कहा कि शायद ये विराट कोहली का फॉर्म में वापस लौटने के लिए किया गया टोटका है. बता दें कि विराट कोहली लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वह भारत की सीरीज जीत के हीरो रहे थे.
टी20 सीरीज में किया था कमाल
विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा 231 रन बनाए थे. टी20 सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया. इसके बाद उन्होंने पहले वनडे मैच में भी 56 रनों की शानदार पारी खेली. ऐसे में कोहली के लक के पीछे लाल टी शर्ट को वजह माना जा रहा है.