IPL 2021 के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स की नई जर्सी लॉन्च (PC-CSK TWITTER)
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन (IPL 2021) के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स की नई जर्सी (Chennai Super Kings new Jersey) लॉन्च की है, जिसमें भारतीय सेना का कैमोफ्लेज (Indian Army Camouflage) भी जोड़ा गया है
Thala Dharisanam! #WearOnWhistleOn with the all new #Yellove! #WhistlePodu– https://t.co/qS3ZqqhgGe pic.twitter.com/Gpyu27aZfL
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2021
बुधवार को कप्तान धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स की जर्सी लॉन्च की जिसका वीडियो सीएसके ने अपने सोशल मीडिया अकाउंड पर जारी किया है. चेन्नई की जर्सी में पीले रंग के साथ-साथ इंडियन आर्मी का कैमोफ्लेज भी जोड़ा गया है. जर्सी में कंधे पर कैमोफ्लेज रंग को जगह मिली है.