MP में कोरोना की रफ्तार 7 दिन में दो गुना: 24 घंटे में 1712 नए केस; भोपाल-जबलपुर में एक सप्ताह में 100% से ज्यादा वृद्धि, एक्टिव केस का आंकड़ा 10 हजार के पार

MP में कोरोना की रफ्तार 7 दिन में दो गुना: 24 घंटे में 1712 नए केस; भोपाल-जबलपुर में एक सप्ताह में 100% से ज्यादा वृद्धि, एक्टिव केस का आंकड़ा 10 हजार के पार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore Bhopal (Madhya Pradesh) Coronavirus Lockdown Cases Update | Madhya Pradesh Corona Cases District Wise Today News; Indore Bhopal Jabalpur

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मप्र में पिछले 24 घंटे में 1712 नए संक्रमित मिले हैं। केद्र सरकार ने राज्य से कहा है कि टेस्ट, ट्रेक व ट्रीट प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करें।

  • इंदौर में 477, भोपाल में 385 व जबलपुर में 143 नए संक्रमित मिले केंद्र सरकार ने कहा- टेस्ट, ट्रेक व ट्रीट प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करें

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ़तार 7 दिन में दो गुना हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1712 नए संक्रमित मिले हैं। यह आंकड़ा 17 मार्च को 832 था। इसी तरह भोपाल, इंदौर और जबलपुर में रविवार लॉकडाउन होने के बावजूद संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। भोपाल और जबलपुर में कोरोना केस में एक सप्ताह में 100% से ज्यादा वृद्धि हुई है। सबसे चिंताजनक यह है कि एक्टिव केस 10 हजार के पार हो गए है। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इंदौर में 477 नए संक्रमित मिले हैं। इससे पहले पिछले साल 9 दिसंबर 495 केस सामने आए थे। इसी तरह भोपाल में 385 पॉजिटिव मिले, चार महीने 3 दिन बाद यह एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 20 नंवबर को भोपाल में 378 केस मिले थे। जबलपुर में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। यहां एक दिन में 143 नए संक्रमित मिले हैं। कोराेना की दूसरी लहर में संक्रमण तेज गति से फैल रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए केद्र सरकार ने राज्य सरकार को काेविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराने को कहा है। गृह मंत्रालय ने नए निर्देश में कहा है कि मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के तत्काल बाद उसे इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को तुरंत आइसोलेशन में भेजा जाए। इसके अलावा टेस्ट, ट्रैक व ट्रीट प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

खरगौन 63 व बैतूल में 55 नए संक्रमित मिले

भोपाल, इंदौर और जबलपुर के बाद अब छोटे शहरों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैलना शुरु हो गया है। खरगौन और बैतूल में महाराष्ट्र से आवागमन ज्यादा होता है। यही वजह है कि दोनों शहरों में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ना शुरु हो गई है। पिछले 24 घंटै में खरगौन में 63 और बैतूल में 55 नए संक्रमित मिले हैं।
जहां संक्रमण ज्यादा, वहां सख्ती होगी
स्वास्थ विभाग के मुताबिक जिन इलाकों में ज्यादा संक्रमण फैल रहा है, वहां ज्यादा सख्ती बरती जाएगी। फिलहाल माइक्रो कंटेटमेंट बनाए जा रहे हैं, यानी जिस घर में संक्रमति पाया जाता है, उस घर को कंटेटमेंट घोषित किया जा रहा है, लेकिन जिस तरह से केस बढ़ते जा रहा हैं, सरकार फिर से केंटटमेंट जोन बनाने की तैयारी कर रही है।

एक्टिव केस : 7 दिन में 60% की वृद्धि
17 मार्च 6032
18 मार्च 6609
19 मार्च 7344
20 मार्च 8000
21 मार्च 8592
22 मार्च 9292
23 मार्च 10047

खबरें और भी हैं…



Source link