MP में 10 रुपए के लिए मर्डर: हार्डवेयर दुकान पर हुआ था विवाद; व्यापारी के बेटे ने चाकू से किया हमला, घर पहुंचकर बोला- मां गलती हो गई

MP में 10 रुपए के लिए मर्डर: हार्डवेयर दुकान पर हुआ था विवाद; व्यापारी के बेटे ने चाकू से किया हमला, घर पहुंचकर बोला- मां गलती हो गई


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चाकू के वार से मरणासन्न हालत में पड़ा विष्णु विश्वकर्मा (28) की मेडिकल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।

  • मदनमहल क्षेत्र के गुलौआ चौक पानी टंकी के सामने दिन दहाड़े वारदात को दिया अंजाम
  • आरोपी का भी कट गया था हाथ, घर की सेप्टिक टैंक में फेंक दिया था चाकू

10 रुपए के विवाद में एक युवक की हार्डवेयर दुकान चलाने वाले पिता-पुत्र ने चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात बुधवार सुबह 11.30 बजे की है। सरेआम हुई इस हत्या की खबर मिलते ही मदनमहल और संजीवनी नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मदनमहल पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। वहीं हत्या में प्रयुक्त चाकू भी जब्त कर लिया है। आरोपी ने चाकू सेप्टिक टैंक में फेंक दिया था।

आकाश विहार आईटीआई निवासी विष्णु विश्वकर्मा (38) बुधवार सुबह जीजा पूर्वी घमापुर निवासी ठाकुर दास विश्वकर्मा, रिश्तेदार राजेंद्र विश्वकर्मा और मित्र योगेश तिवारी के साथ गुलौआ चौक स्थित फर्नीचर का कुछ सामान खरीदने गया था। ठाकुर दास एवं अन्य गुलौआ चौक पर पानी टंकी के पास रुक कर बात करने लगा था। जबकि विष्णु सामान लेने अतुल प्लाईवुड एवं हार्डवेयर दुकान पर चला गया। ये दुकान नारायणगंज गढ़ा निवासी उपेंद्र चतुर्वेदी की है। दुकान पर उस समय उपेंद्र और उसका बेटा अनुराग चतुर्वेदी मौजूद थे। विष्णु अक्सर इसी दुकान से सामान खरीदता था।

वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हार्डवेयर दुकानदार उपेंद्र चतुर्वेदी को दबोच लिया।

वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हार्डवेयर दुकानदार उपेंद्र चतुर्वेदी को दबोच लिया।

पिता-पुत्र ने अलग-अलग कीमत बताई, इसी पर शुरू हुआ विवाद
विष्णु ने लोहे का कब्जा, लकड़ी पेंट खरीदा। लोहे की सामग्री एक बोरी में रखवाया था। सामान की कीमत पिता उपेंद्र व बेटे अनुराग ने अलग-अलग बताई। 10 रुपए के इस अंतर पर विष्णु ने खुद को गाली देते हुए “… समझ रखा है’, बोला। इसी बात पर अनुराग चतुर्वेदी ने चाकू से विष्णु के छाती, पेट, सिर व गाल पर ताबड़तोड़ कई वार कर डाले।

हार्ट की मुख्य नली कटने से विष्णु मौके पर ही लहुलूहान होकर गिर पड़ा। सरेआम हुई इस वारदात के चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आरोपी पिता दुकान में ही मौजूद रहा। वहीं बेटा अनुराग वहां से भाग निकला। अनुराग घर में जाकर छिप गया था। हत्या में प्रयुक्त चाकू उसने सेप्टिक टैंक में डाल दिया था।

घायल विष्णु विश्वकर्मा को मेडिकल ले जाते हुए।

घायल विष्णु विश्वकर्मा को मेडिकल ले जाते हुए।

मेडिकल पहुंचने से पहले ही तोड़ दिया दम
विष्णु ने मेडिकल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। हत्या की खबर मिलते ही मौके पर मदनमहल टीआई नीरज वर्मा और संजीवनी नगर टीआई भूमेश्वरी चौहान मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पहले हार्डवेयर दुकानदार उपेंद्र चतुर्वेदी को दबोचा। इसके बाद उसके नारायणगंज घर पहुंच कर वहां छिपे बेटे अनुराग को दबोच लिया। पुलिस को अनुराग के घर भी खून गिरा मिला। वारदात के दौरान अनुराग का हाथ भी कट गया था। पुलिस ने कमरे की तलाशी लेकर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी जब्त कर लिया।

आरोपी अनुराग से मोहल्ले वाले भी परेशान
अनुराग के बारे में पता चला कि वह आपराधिक किस्म का है। अक्सर मोहल्ले वालों को भी गोली मारने की धमकी देता रहता है। वह हमेशा चाकू लेकर घूमता था। पूरा मोहल्ला उसकी बदमाशी से परेशान था। हत्या के बाद वह घर पहुंचा। मां आरती से बोला कि उससे बड़ी गलती हो गई। मारपीट के दौरान उसके हाथों एक कत्ल हो गया। उसे बचा लो। मदनमहल पुलिस ने विष्णु के जीजा ठाकुर दास की शिकायत पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या व आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या से जुड़ी फोटो से समझें वारदात को

नारायणगंज मोहल्ले से अनुराग को उसके घर से पुलिस ने दबोचा।

नारायणगंज मोहल्ले से अनुराग को उसके घर से पुलिस ने दबोचा।

आरोपी अनुराग का हाथ भी कट गया था, घर के फर्श पर बिखरा उसका खून।

आरोपी अनुराग का हाथ भी कट गया था, घर के फर्श पर बिखरा उसका खून।

विष्णु इसी बाइक से हार्डवेयर दुकान पर सामान लेने गया था। घटनास्थल से उसकी बाइक को पुलिस ले गई।

विष्णु इसी बाइक से हार्डवेयर दुकान पर सामान लेने गया था। घटनास्थल से उसकी बाइक को पुलिस ले गई।

आरोपी अनुराग के घर हत्या में प्रयुक्त चाकू की सर्चिंग करती मदनमहल पुलिस।

आरोपी अनुराग के घर हत्या में प्रयुक्त चाकू की सर्चिंग करती मदनमहल पुलिस।

विष्णु बोरी में सामान पैक करवा कर ले जाने वाला था, पर 10 रुपए के विवाद में उसकी हत्या कर दी गई।

विष्णु बोरी में सामान पैक करवा कर ले जाने वाला था, पर 10 रुपए के विवाद में उसकी हत्या कर दी गई।

खबरें और भी हैं…



Source link