- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Drug Trafficker Searched The House .. Suspicious Role Of Accused In Sushant Murder Case .. Drug Smuggler Made In Goa
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खुद को इंदौर का कोकीन किंग बताने वाला आरोपी हेमंत शाह।
मंगलवार शाम को NCB अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक ड्रग डीलर की तलाश में इंदौर पहुंची। NCB के अधिकारियों ने शहर के एमआईजी इलाके में स्थित मल्टी के फ्लैट नंबर 401 की तलाशी ली, यह फ्लैट हेमंत शाह के नाम से है। जानकारी के अनुसार हेमंत लम्बे समय से इंदौर में ही रहता था। कई साल पहले वह गोवा शिफ्ट हो गया था। उसने वहीं रहकर अपना साम्राज्य फैलाया था।
NCB की इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि ड्रग्स तस्करी के तार कहीं न कहीं इंदौर से जुड़े हुए हैं। एनसीबी ने खुलासा किया था कि हेमंत साह मध्य प्रदेश के इंदौर का मूल निवासी है और उत्तरी गोवा के बीच पर कई साल से ड्रग्स तस्करी का धंधा चला रहा है। मुंबई के दो अन्य ड्रग डीलरों रेगन और अनुज के नाम का भी खुलासा किया है।
9 मार्च को गिरफ्तार किया गया था हेमंत
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में एनसीबी ने गोवा से ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया था । आरोपी हेमंत शाह सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स सप्लाई करता था। गोवा की पणजी कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
आरोपी के संपर्क में इंदौर के कई पेडलर
इंदौर में ड्रग्स बेचने वाली प्रीति जैन उर्फ आंटी द्वारा ही MDMA और कोकीन जैसे ड्रग्स कई हाईप्रोफाइल लोगों को बेचा जाता था, वहीं खुद को इंदौर का कोकीन किंग बताने वाले हेमंत शाह ही है। शाह का गोवा के ड्रग्स से डीलरों से कनेक्शन है। वह वहां से ड्रग्स लाकर इंदौर के कई पेडलर को उपलब्ध कराता था। कहा जाता है कि वह इंदौर का सबसे बड़ा ड्रग्स स्मगलर है। उसके नीचे कई पैडलर काम करते हैं, जो उसकी ड्रग्स अलग-अलग लोगों को बेचते हैं।
पुलिस की लापरवाही से हो गया था फरार
स्काईलाइन रिसोर्ट में हुई टेक्नो पार्टी में ड्रग्स सप्लाई में भी हेमंत का ही नाम आया था, लेकिन पुलिस सक्रिय नहीं हुई और हेमंत इंदौर से फरार हो गया। इसके अलावा हेमंत का क्रिस कोस्टा नामक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स पैडलर से भी संबंध है। यह वही कोस्टा है, जिसे सुशांतसिंह राजपूत खुदकुशी के मामले में ड्रग्स एंगल पर जांच कर रही एनसीबी की टीम ने पकड़ा था। इसी कोस्टा से कोकीन और अन्य ड्रग्स लेकर हेमंत शाह इंदौर में सप्लाई करता था।