Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- रौन के बैजला गांव का मामला, फसल को तिरपाल से ढंकने गया था
रौन क्षेत्र के बैजला गांव में मंगलवार रात को खेत में काम कर रहे एक युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। आसपास खेतों में काम कर रहे अन्य ग्रामीण जब युवक को उठाने पहुंचे तब-तक तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस पीएम के लिए शव को रौन के सरकारी अस्पताल लेकर आई। लेकिन रात के समय अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं होने से बुधवार को एसडीएम आरए प्रजापति की मौजूदगी में मृतक का पीएम हुआ। गौरतलब है कि मंगलवार रात को सुरेश(32)पुत्र तुलसीराम बघेल निवासी बैजला गांव के बाहर अपने खेत में कटी रखी सरसों की रखवाली कर रहा था। रात करीब 8.30 बजे तेज हवा के साथ पानी बरसने लगा तो सुरेश बघेल बारिश से अपनी फसल को बचाने के लिए उसको तिरपाल से ढंकने लगा,इसी समय आकाशीय बिजली सुरेश के ऊपर गिरी,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बुधवार सुबह एसडीएम आरए प्रजापति ने अस्पताल पहुंचकर पीएम कराया।