- Hindi News
- Local
- Mp
- Water Resources Minister Holds Meeting, Proposes Lockdown On Sunday And Monday; State Government Will Take Final Decision
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- सोमवार को है होली का त्योहार
इंदौर में 24 घंटे में 584 नए संक्रमित मिलने और 2 की मौत के बाद और सख्ती की तैयारी है। प्रदेश के जल संसाधान मंत्री तुलसी सिलावट ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में होली के चलते संडे के साथ सोमवार को भी लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया।
इस पर कमिश्नर और कलेक्टर ने भी सहमति जताई है। संडे और मंडे लॉकडाउन का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। अंतिम निर्णय सरकार स्तर पर होगा।