किसानों के लिए आई बुरी खबर, 1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा Escorts का ट्रैक्टर

किसानों के लिए आई बुरी खबर, 1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा Escorts का ट्रैक्टर


बीएसई पर कंपनी का शेयर पिछले साल मार्च में 527.10 रुपए पर था, लेकिन अब यह 152 प्रतिशत ऊपर चढ़ चुका है.

एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी (Escorts Agri Machinery) ने कहा है कि कमोडिटी की कीमतों में लगातार वृद्धि के कारण यह फैसला लिया गया है

नई दिल्ली. कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड (Escorts Limited) के एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी (Escorts Agri Machinery) डिवीजन ने बुधवार को कहा कि वह अगले महीने से ट्रैक्टर के दाम बढ़ाएगी.

रेग्युलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने दी जानकारी
कंपनी ने कहा है कि कमोडिटी की कीमतों में लगातार वृद्धि के कारण यह फैसला लिया गया है. एस्कॉर्ट्स लि. ने शेयर बाजार को दी सूचना में बुधवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने यह भी कहा कि बढ़ोतरी मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी. इस ऐलान के बाद बुधवार को BSE पर एस्कॉर्ट्स लिमिटेड का शेयर 3.29 फीसदी गिरकर 5 1,320.55 पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें- अब बिना पैसे के घर लाए New Tata Safari, ये बैंक दे रहा है 100% फाइनेंस की सुविधा, मिलेंगे कई अन्य ऑफर भीअन्य कंपनियां भी बढ़ा सकती हैं ट्रैक्टर के दाम

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि स्टील समेत अन्य कमोडिटी के दामों में जोरदार बढ़ोतरी हुई है. इसीलिए कंपनी ने ट्रैक्टरों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का मानना है कि एस्कॉर्ट्स के इस ऐलान के बाद अब अन्य कंपनियां भी ट्रैक्टर के दाम दाम बढ़ाने की घोषणा कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: पेट्रोल डीजल के दाम में हुई कटौती, फटाफट चेक करें आपके शहर में कितना हुआ सस्ता

हीरो मोटोकॉर्प और मारुति सुजुकी भी बढ़ाएगी दाम
इससे पहले देश की सबसे बड़ी 2-व्हीलर्स कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अगले महीने अप्रैल से 2,500 रुपये तक दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. इसके अलावा बढ़ती उत्पाद लागत से निपटने के लिए भारत की दिग्गज ऑटो मोबाइल मैन्यूफैक्चरर मारुति सुजुकी इंडिया ने भी अप्रैल से अपनी पैसेंजर कारों की कीमत में बढ़त का फैसला लिया है.









Source link