- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- The Second Day NCB Team Arrived At Cocaine King Shah’s Flat, Questioned For 2 Hours From Mother And Sister, Two Different Places Were In The Same Society.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम फ्लेट में सर्चिंग करते हुए
मंगलवार शाम को NCB ड्रग डीलर हेमंत शाह के फ्लैट पर पहुंची थी। NCB के अधिकारियों ने शहर के MIG इलाके में स्थित कालिंदी स्क्वायर के सोसाइटी फ्लैट की तलाशी ली थी । इस दौरान हेमंत की मां से पूछताछ की।
एनसीबी की टीम द्वारा बुधवार को फिर से मालवीय नगर चौराहा के नजदीक कालिंदी स्क्वायर सोसाइटी के A ब्लॉक 401 स्थित कोकीन किंग हेमंत शाह के फ्लैट पर पहुंची। यहां एनसीबी को हेमंत की मां और बहन फ्लैट पर मिली। जहा एनसीबी की टीम द्वारा लगभग 2 घंटे तक एनसीबी की टीम हेमंत शाह की मां और बहन से पूछताछ कर तथ्य जुटाती गए है । टीम द्वारा A ब्लॉक के फ्लैट की तलाशी लेने के बाद एनसीबी की टीम कालिंदी स्क्वायर B ब्लॉक पहुंची। यहां पहली मंजिल स्थित हेमंत शाह के दूसरे फ्लैट की भी तलाशी ली गई। हालांकि वह फ्लैट खाली था और एनसीबी की टीम को वहां से भी कुछ नहीं मिला। पूछताछ में पता चला कि वह फ्लैट किराए पर देने के लिए रखा हुआ है। इसके बाद एनसीबी के अधिकारियों ने अपने द्वारा तैयार किए गए पंचनामा पर हेमंत की मां और एमआईजी थाने के जवानों के साइन लिए और अधिकारी वहां से चले गए।

सोसाईट के बहार भी लोगो से पूछताछ करते हुए
4 वर्ष पहले पिता की हो हो चुकी है मौत — सूत्रों की माने तो हेमंत के पिता की 4 साल पहले मृत्यु हो चुकी है। वह आंखों से कुछ देख नहीं पाते थे। हेमंत की दो बहने हैं, जिनमें से एक ने इंदौर में ही पंजाबी युवक से लव मैरिज की है। उसकी मां और दूसरी बहन इस फ्लैट में रहते हैं। यहां वह बेहद सामान्य से दिखने वाले हालातों में ही रह रहे हैं। उनका सोसाइटी में अधिक लोगों से बोलचाल नहीं है। हेमंत के यहां काम करने वाली बाई के मुताबिक वह पिछले 4 महीने से यहां काम कर रही है। इस दौरान हेमंत शाह को उसने दो तीन बार ही देखा है।

B ब्लॉक में भी तलाशी ली
हेमंत को 9 मार्च को गिरफ्तार किया गया थाअभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में एनसीबी ने गोवा से ड्रग डीलर हेमंत को को गिरफ्तार किया था। आरोपी हेमंत शाह सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स सप्लाई करता था। गोवा की पणजी कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

परिजनों की थी मौजदगी
आरोपी के संपर्क में इंदौर के कई पेडलरइंदौर में ड्रग्स बेचने वाली प्रीति जैन उर्फ आंटी द्वारा ही MDMA और कोकीन जैसे ड्रग्स कई हाईप्रोफाइल लोगों को बेचा जाता था, वहीं खुद को इंदौर का कोकीन किंग बताने वाले हेमंत शाह ही है। शाह का गोवा के ड्रग्स से डीलरों से कनेक्शन है। वह वहां से ड्रग्स लाकर इंदौर के कई पेडलर को उपलब्ध कराता था। कहा जाता है कि वह इंदौर का सबसे बड़ा ड्रग्स स्मगलर है। उसके नीचे कई पैडलर काम करते हैं, जो उसकी ड्रग्स अलग-अलग लोगों को बेचते हैं।