- Hindi News
- National
- Now More Than 10 Thousand Active Patients In The State, Maximum 2766 In Bhopal
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- प्रदेश में बुधवार को डिंडौरी और अनुपपूर को छोड़कर बाकी सभी 49 जिलों में कोरोना संक्रमित मिले
मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के साथ मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। मप्र में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 10,047 पहुंच गई है। इससे पहले बुधवार को एक्टिव मरीज 9292 थे। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा 2766 एक्टिव मरीज भोपाल में है। जबकि दूसरे नंबर पर 2240 मरीज इंदौर में है। प्रदेश के 52 जिलों में से 49 में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 से अधिक है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने कोविड अस्पतालों में बिस्तरों को बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है। प्रदेश में कोरोना केस की पॉजिटिविटी दर 6.7 प्रतिशत है।
प्रदेश में बुधवार को 1712 नए संक्रमित मिले। इसमें सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में आ रहे है। बुधवार को यहां पर 477 नए केस मिले। भोपाल में 385 नए केस मिले, जबलपुर में 143 नए केस मिले। वहीं, कोरोना के कारण 7 मरीजों की मौत हुई। 950 मरीज ठीक हुए। संक्रमण के बढ़ने का कारण लोगों का कोविड प्रावधनों का पालन नहीं करना और महाराष्ट्र की सीमा से सटे जिलों में आवाजाही ज्यादा होना बताया जा रहा है। अब संक्रमण को रोकने के लिए सरकार कोरोना के प्रावधानों का पालन करने लोगों अपील कर रही है। साथ ही नई गाइडलाइन भी जारी कर रही है।
25,505 लोगों की जांच की गई
सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते जांचों की संख्या बढ़ा दी है। अभी प्रतिदिन 25 हजार संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है। इससे पहले सरकार ने कम मामले आने पर जांच प्रतिदिन 15 हजार के आसपास कर दी थी। इसमें मरीजों का रैपिड और आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। बुधवार को 25,505 लोगों की जांच की गई। इसमें 1712 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 23793 की रिपोर्ट नेगिटिव आई। 182 सैंपल रिजेक्ट हुए।
बुधवार को 49 जिलों में मिले कोरोना पॉजिटिव
प्रदेश में डिंडौरी और अनुपपूर को छोड़कर बाकी सभी जिलों में कोरोना संक्रमित मिले। इसमें इंदौर में 477, भोपाल में 385, जबलपुर में 143, ग्वालियर में 54, खरगोन में 63, रतलाम में 60, बैतूल में 55, सागर में 36, रीवा में 15, धार में 17, विदिशा में 29, नरसिंगपुर में 16, छिदंवाड़ा में 27, बालाघाट 10, बड़वानी 24, देवास में 14, दमोह में 11, मंदसौर में 18, शहडोल में 14, खड़वा में 15, राजगढ़ में 13, शाजापुर में 19, सिवनी में 13, अलीराजपुर में 11, बुरहानपुर में 21 केस आए। इसके अलावा बाकी जिले में 10 से कम केस रिपोर्ट किए गए।