कोरोना से बचाव के लिए सतर्क रहें: वैक्सीन लगवाने के बाद स्वास्थ्य बिगड़ा, बुजुर्ग दंपति की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

कोरोना से बचाव के लिए सतर्क रहें: वैक्सीन लगवाने के बाद स्वास्थ्य बिगड़ा, बुजुर्ग दंपति की रिपोर्ट आई पॉजिटिव


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • शहर में एक्टिव तीन मरीज हुए स्वास्थ्य

भिंड शहर में बीते दो दिन में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ। बुधवार को जहां तीन मरीज पॉजिटिव आए थे। वहीं गुरुवार को शहर के एक बुजुर्ग दंपति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जाता है कि इस बुजुर्ग दंपति ने एक सप्ताह पहले कोरोना वैक्सीन भी लगवाई थी।

कोरोना वायरस भिंड शहर में लगातार फैलता जा रहा है। बुधवार काे पचासा गली में रहने वाले एक बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यह बुजुर्ग का कहना था कि उसने 18 मार्च को वैक्सीन लगवाई थी। इसके बाद स्वास्थ्य बिगड़ा था। इसी तरह गुरुवार इस बुजुर्ग के रिश्ते में वयोवृद्ध भैया और भाभी की कोरोना रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है। भास्कर को जानकारी देते हुए बुजुर्ग महिला का कहना है कि एक सप्ताह पहले वैक्सीन लगवाई थी। इसके बाद स्वास्थ्य खराब हुआ तब जांच कराई तो कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि इस बुजुर्ग दंपति के वैक्सीन लगने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नहीं कर रहे है। गुरुवार को शहर में कोरोना वायरस से पीड़ित तीन मरीज स्वास्थ्य भी हुए है। इस तरह अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या शहर में नौ है।

खबरें और भी हैं…



Source link