गाइडलाइन उल्लंघन पर सख्ती: भीड़ लगाने पर नाश्ते की दुकान सील, गोले नहीं बनाने पर लगाया जुर्माना

गाइडलाइन उल्लंघन पर सख्ती: भीड़ लगाने पर नाश्ते की दुकान सील, गोले नहीं बनाने पर लगाया जुर्माना



Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने बाजार में सख्ती की शुरू
  • अफसर शहर में निकले, लोगों को किया जागरूक

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख शहर में प्रशासन ने कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सख्ती शुरू कर दी है। गुरुवार को जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस विभाग के अफसर सड़कों पर निकले।

मुख्य बाजार, बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में अधिकारियों ने कोरोना गाइडलाइन के पालन की स्थितियों का जायजा लिया। इस दौरान सिविल लाइन क्षेत्र में टीम पहुंची। जहां नाश्ते की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए लोग मिले। यह देख प्रशासन ने दुकानदार को फटकार लगाते हुए दुकान को सील कर दिया। वहीं, क्षेत्र में दुकानदारों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए गोले नहीं बनाए जाने पर दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया। साथ ही, दुकानों के बाहर गोले बनाने की नसीहत दी गई। कार्रवाई के दौरान अधिकारी कोचिंग संस्थानों पर पहुंची। यहां विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाने की समझाइश दी गई।

बस स्टैंड पर चार बसों पर की कार्रवाई

कार्रवाई के दौरान एसडीएम, एडिशनल एसपी, नगर निगम आयुक्त समेत अन्य अधिकारी बाजार में निकले। इसी दौरान अधिकारी बस स्टैंड पर पहुंचे। जहां बसों में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होते देख चार बसों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके अलावा यात्रियों और बस स्टाफ को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क लगाने की समझाइश दी गई। वहीं, कोरोना का हॉटस्पॉट बना गोपालगंज में संक्रमित मरीजों के घरों को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन बनाया है। वहीं, उनकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री की पड़ताल शुरू की गई है।

मार्च में अब तक 444 कोरोना मरीज मिले

इधर, सागर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को 63 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। इसके बाद प्रशासन नियमों का पालन कराने को लेकर सख्त हुआ है। बता दें, मार्च माह में अब तक 444 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। वहीं, जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5875 पर पहुंच गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link